निलंबित एसपी मीणा व दलाल ठठेरा फिर जेल भेजा

अजमेर। थानेदारों से मंथली लेने के आरोपी अजमेर के निलंबित एसपी राजेश मीणा और बिचौलिये रामदेव ठठेरा को अदालत में किया पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हे 31 जनवरी तक फिर जेल भेज दिया। न्यायालय में भीड़ आने पर न्यायाधीश ने नाराजगी जाहिर की।
पेशी के बाद गुरुवार को पहली बार राजेश मीणा ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा की जांच चल रही है और जल्द ही सच्चाई सब के सामने आ जायेगी।
पेशी के दौरान मीणा के वकील ने अदालत से मांग की कि उन्हें अपने पक्षकार राजेश मीणा से अकेले में मिलने की इजाजत दी जाए, वहीं जिला जज अजय शारदा ने इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त की कि एसीबी बार बार निर्देश के बावजूद तय समय पर आरोपियों को अदालत में पेश नहीं कर रही है। अदालत ने अदालत परिसर में लगने वाली भीड़ को लेकर भी नाराजगी का इजहार किया। न्यायाधीश अजय शारदा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि यही हाल रहा तो वे इस मामले को उदयपुर की अदालत में ट्रांसफर कर देंगे।
error: Content is protected !!