पटेल मैदान पर हुई गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल

अजमेर। आगामी 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर के 24 स्कूलों के लगभग 1000 हजार छात्र-छात्राओं ने पटेल मैदान में पीटी, परेड और डांस की रिहर्सल की। ज्ञातव्य है कि समारोह मेें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम, राजस्थानी नृत्य व झांकियों का प्रदर्शन होगा।
गणतंत्र दिवस पर पटेल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वजारोहण प्रातः 9.30 बजे

अजमेर । गणतंत्रा दिवस पर 26 जनवरी को पटेल स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण प्रातः 9.30 बजे मुख्य अतिथि करेंगे और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में राज्यपाल का संदेश सुनाया जाएगा, स्वतंत्राता सेनानियों का सम्मान होगा और जिले की प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सामुहिक व्यायाम व राजस्थानी लोक सांस्कृतिक नृत्य एवं झांकियों का प्रदर्शन होगा। राज्य परिवहन निगम केंद्रीय कार्यशाला के मुख्य उत्पादन प्रबंधक देवेन्द्र व्यास से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय कार्यशाला में गणतंत्रा दिवस पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिताएं रखी गई हैं।

गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या: सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास
अजमेर । गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सायंकाल 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजित होने वाले देशभक्तिपूर्ण राजस्थानी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास सूचना केंद्र के सभागार में सम्पन्न हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय फॉयसागर की प्रधानाचार्य श्रीमती ओमवती पारीक के संयोजन तथा श्रीमती वृतिका शर्मा के निर्देशन में ईस्ट पाँइट, संस्कार, अग्रसेन पब्लिक स्कूल, गुरू नानक, मॉडल, फॉयसागर तथा सेंट स्टीवंस स्कूल के 14-14 छात्रा-छात्राओं की टीम ने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अंतिम चयन प्रतियोगिता बाद में होगी। 

error: Content is protected !!