
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी का दुबई में अप्रवासी भारतीयों द्वारा वहंा के इण्डिया क्लब में गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। अपने अभिनन्दन समारोह में प्रो. देवनानी ने अप्रवासी भारतीयों का आव्हान किया कि वे अपनी मातृभूमि के विकास के लिए आगे आऐ। उन्होंने उपस्थित उद्योगपतियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अजमेर में कैंसर हास्पीटल व सिंधी विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए सहभागिता की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने अजमेर एवं प्रदेश के विकास एवं यहंा पर रोजगार के अवसरों का सृजन करने के लिए अधिकतम निवेश किये जाने तथा प्रदेश के सिंधी बाहुल्य नगरों में रिहायशी कॉलोनियां विकसित कर न्यूनतम दर पर समाज के लोगों को आवास उपलब्ध करवाने में भी सहयोग किये जाने की बात कही। उन्होने लेह लद्धाख में बन रहे सिंधु भवन के लिए मुक्त हस्त से सहयोग करने एवं सिंधु दर्शन यात्रा में अधिकतम भागीदारी निभाने के लिए भी जोर दिया।

देवनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत में हज यात्रा की भांति सिंधु दर्शन एवं कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सब्सिडी देने, समाज के विकास के लिए सिंधी विकास बोर्ड बनाने, दिल्ली में सिंधु भवन का निर्माण करने, दूरदर्शन पर 24 घण्टे प्रसारण वाले सिंधी चैनल प्रारम्भ किये जाने तथा पाकिस्तान से पलायन कर आ रहे सिंधी परिवारों को भारतीय नागरिकता एवं शरणार्थी का दर्जा दिये जाने की आवश्यकता है जिसके लिए हम सबकों सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने इस दिशा में अपनी तरफ से किये गये प्रयासों से भी अवगत कराया। इससे पूर्व दुबई के होटल दोह पैलेस में इण्डिया क्लब, सिंधी संगत, असीं सिंधी संस्था, शैल्टर फाउंडेशन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रो. देवनानी द्वारा अपने शिक्षा राज्य मंत्री के कार्यकाल के दौरान शहीद हेमू कालानी, महाराजा दाहरसैन एवं सिंधी संतो के दोहो को पाठ्य पुस्तकों में शामिल कराने, विश्वविद्यालयों में सिंधी विषय प्रारम्भ किये जाने, राष्ट्रवादी विचारों के प्रसार एवं सिंधी समाज व अजमेर के विकास में किये गये योगदान के लिए उनका अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर असी सिंधी संस्था के संस्थापक व आईटीएल समूह के चेअरमेन राम बुक्षानी, अल माया समूह के चेअरमेन व शैल्टर फाउंडेशन के प्रमुख सचिव लक्ष्मणदास पगारानी, राजहंस ट्रेडिंग के चेअरमेन व इण्डिया क्लब के प्रमुख ट्रस्टी भगवान कलवानी, रिगल समूह के चेअरमेन वासु श्राफ, टेक्नोलाईन समूह के चेअरमेन भगवान शिवनानी, लाल्स ग्रुप के चेअरमेन लाल गंगवानी, अम्बा टेक्सटाईल्स के भगवान गुरनानी, गल्फ टेक्नीकल समूह के चेअरमेन वासु लीलारमानी, महेश अडवाणी, अशोक बत्रा, सुन्दर लीलारमानी सहित सैंकड़ो प्रमुख अप्रवासी भारतीय उपस्थित थे।
दुबई स्थित गुरूद्वारा अल क्वाज में भी देवनानी ने मत्था टेककर अरदास की। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रमुख ट्रस्टी वासु श्राफ ने सरोपा भेंट कर अभिनन्दन किया। वहीं दुबई टैक्सटाईल सिटी में भी एसोसिएशन की ओर से प्रो. देवनानी का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल देकर अभिनन्दन किया गया। प्रो. देवनानी विभिन्न संस्थाओं के आमंत्रण पर दुबई गये हुए है। अपने तीन दिवसीय दुबई प्रवास के दौरान वे विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।