अजमेर क्लब में रोज शो 10 फरवरी को

अजमेर। द रोज सोसायटी ऑफ अजमेर द्वारा संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता के संरक्षण और मार्गदर्शन में रविवार 10 फरवरी को अजमेर क्लब परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोज शो का आयोजन किया जा रहा है। रोज शो की जानकारी देते हुए द रोज सोसायटी ऑफ अजमेर के अध्यक्ष डॉ अनूप शर्मा और महासचिव रिखब जालोरी ने बताया कि शो के दौरान विभिन्न फूलों में से 10 चुनिंदा प्रजातियों के फूलों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में गुलाब व अन्य पुष्पों की सभी प्रजातियों की हर श्रेणी में से तीन श्रेष्ठ प्िरवष्ठयों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रदर्शनी में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। इसमें प्रवेश लेने वाले प्रवेशार्थी 9 फरवरी को शाम 4 बजे तक अजमेर क्लब में पंजीकरण करा सकेंगे। शो का उद्घाटन 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता करेंगी। इस अवसर पर गुलदस्ता पुष्प सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन और ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाऐगा।
error: Content is protected !!