विवि मे सेवास्तम्भ का आन्दोलन 15वे दिन भी जारी

20130807_164011अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में की जा रही वादाखिलाफी के खिलाफ दिनांक 24.07013 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 07.08.13 बुद्धवार को पन्द्रहवे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज श्री मुकेष मीणा व श्री रामजीलाल डाबरिया को श्री मदनलाल मीणा व श्री राजू सिंह द्वारा माला पहनाकर धरने पर बैठाया गया ।
सभा को सम्बोधित करते हुये श्री राजू सिंह ने कहा कि महांसघ ने रिव्यू डी.पी.सी./डी.पी.सी की मांग गत कई वर्षो से विष्वविद्यालय प्रषासन से की हुई है परन्तु प्रषासन द्वारा इस ओर कोई कदम नही उठाया, बार बार आष्वासन देने के उपरांत भी रिव्यू डी.पी.सी./डी.पी.सी आदेष जारी नही किये गये, प्रषासन की वादाखिलाफी के कारण मजबूर होकर महांसघ को आन्दोलन की राह पर जाना पडा, उन्होने अन्दोलन की वजह से प्रदेष के छात्रों को हो रही परेषानी के लिए खेद व्यक्त किया, तथा इसके लिए भी विष्वविद्यालय प्रषासन कांे दोषी बताया।
संघ के सदस्य श्री मुकेष लखन द्वारा बताया गया कि विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा कर्मचारियों मे फूट डालने एवं गलत सुचना फैलाकर गुमराह कर शान्तिपूर्वक एवं गंाधीवादी तरीके से चल रहे आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको किसी भी कीमत पर सफल नही होने दिया जायेगा । 20130807_105549उन्होने विष्वविद्यालय प्रषासन की दमनात्मक नीति के लिए प्रषासन की घोर निन्दा की, अध्यक्ष श्री भूप सिंह मीणा ने कहा कि जब तक दलित वर्ग के बैकलॉक के पद सहित रिव्यू डी.पी.सी./डी.पी.सी के आदेष एवं रोस्टर रजिस्टर पूरा तैयार कर प्रषारित नही किये जाते तब तक आन्दोन जारी रहेगा । गांधीवादी तरीके से चल रहे आन्दोलन के लिए उन्होने कर्मचारी साथियों का धन्यवाद दिया तथा शान्तिपूर्ण अन्दोलन चलाने का आवाहन किया, जिसका सभी उपस्थिति कर्मचारीयों ने नारे लगा समर्थन एवं सुवागत किया ।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने जानकारी दी कि क्रमिक धरने पर दिनांक 08.08.13 को श्री बून्देखां एवं श्री प्रेमराज मीणा डाबरिया बैठेगें ।

error: Content is protected !!