मदनगंज-किशनगढ। सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद व मार्बल सिटी हास्पिटल के सयुक्त तत्वावधान में जयपुर हास्पिटल एवं जयपुर हाई इन्स्टिट्यूट के विशेषज्ञों द्वारा विशाल निशुल्क जांच एव परामर्श शिविर का आयोजन रविवार का मार्बल सिटी हास्पिटल में किया गया। शिविर में कुल 521 मरीजों का पंजियन किया गया जिसमें हदय रोग के 16० एव हडडी रोगों या घुटने दर्द वाले 361 रोगीयों की जांच एव परामर्श दिया गया। हार्ट के 16० रोगीयों में से 15 एन्जोग्राफी कराने एवं 8 मरीजों का कार्डियाक आपरेशन के लिये चयन किया गया एव 8० मरीजों को दवाई एवं आपरेशन कराने की एवं शेष मरीजों को दवाई एवं एक्सरसाइज करने की सलाह दी गई। हडडी रोग एवं घुटनो के जोड का प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा शेलेन्द्र शर्मा, डा विजय शर्मा, करण शर्मा व हद्य रोगों की जोच डा जी एल शर्मा, डा विक्रम गोयल, डा अशोक गर्ग, डा अरूण सोनी के द्वारा की गई। इससे पूर्व शिविर का आरभ आर के मार्बल ग्रुप के चैयरमेन अशोक पाटनी, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, सचिव विमल बानूडा, हास्पिटल के निदेशक प्रदीप पापडीवाल, नीरज अजमेरा आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन व मां भारती के चित्र पर माल्र्यापण कर किया गया। मार्बल सिटी हास्पिटल के विनोद दिक्षित,ओमप्रकाश मेनावत, परिषद के शिविर संयोजक नवनीत मेहता ने आगन्तुक चिकित्सको का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया। शिविर में राजकुमार बांगड, सुनील व्यास, मुकुट बिहारी मालपानी, जुगल राठी, राजकुमार जैन, हरिकिशन छापरवाल, किशनगोपाल मालपानी, स्वरूप चन्द जैन, दामोदर झवर, रामप्रसाद शर्मा, एस के बंसल, पवन कुमार गोयल, सुभाष अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, धनश्याम दास अग्रवाल, गोतम कोचेटा, राजेश लोहिया, विजय कुमार शर्मा, रमाकान्त मुदगल, राजेन्द्र बाहेती, मुरलीधर अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, रमेश सेठी, रामावतार गोयल, चन्द्र प्रकाश सोनी, सरस्वती चन्द्र मुन्दडा, जसवन्त सिंह अरोडा, सर्वेश्वर अग्रवाल, श्यामसुन्दर दरगड, पदम जैन, रामकिशोर बाहेती, शभू दयाल शर्मा, धनश्याम अग्रवाल, जगदीश बेणावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। -राजकुमार शर्मा

Nice reporting.
सच्चे मन से की गई सेवा