आसाराम के मामले में मीडिया भी निशाने पर

aसंत आसाराम बापू के मामले में जिस प्रकार कोर्ट का फैसला आए बिना इलैक्ट्रोनिक मीडिया उन्हें बलात्कारी, यौन उत्पीड़क व ऐयाश करार दिए जा रहा है, उस पर प्रतिक्रिया भी आने लगी है। चैनलों पर हो रही बहसों में तो मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाए ही जा रहे हैं, सोशल मीडिया पर भी इलैक्ट्रॉनिक मीडिया को लेकर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। उसके रवैये को पक्षपातपूर्ण बताते हुए मारक संदेश चल रहे हैं। पेश है एक बानगी। फेसबुक पर मोदी को समर्थित भारतीय योद्धा मंच नामक पेज के हवाले से यशपाल मथुरी ने जो संदेश शेयर किया है, उसे देख कर आप समझ जाएंगे कि आगामी चुनाव को देखते हुए कैसा माहौल बनाया जा रहा है:-
स्वामी रामदेव जी प्रेस वार्ता में आसाराम # बापू
जी पर बोलते समय
# मीडिया पर सवाल उठाया और कहा कि
# कांग्रेस के एक नेता जिनका नाम अभिषेक मनु
सिंघवी है उसके सेक्स सी.डी काण्ड के बारे में
भी तो सभी मीडिया चैनल को पता था फिर उस मुद्दे
को क्यों नहीं उठाया मीडिया ने?
जैसे आसाराम बापू के पीछे मीडिया लगातार पडा हुआ है
वैसे ही उस नेता के पीछे पड़ना चाहिए था !
आप कितना सहमत हैं स्वामी रामदेव के इस बयान से
देशभक्ति के अच्छे वीडियो देखना चाहते हो तो इस चेनेल
को सबस्क्राइब करे,,
http://www.youtube.com/user/Bhartiyahu

error: Content is protected !!