मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; रियल्टी-फार्मा चढ़े

उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सेशन आखिरकार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 21 अंक चढ़कर 18694 पर और एनएसई निफ्टी 4 पॉइंट्स जोड़कर चढ़कर 5674 पर बंद हुआ।

कोटक बैंक, भेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सिप्ला के शेयरों में बढ़त के चलते बाजार मामूली बढ़त हासिल करने में कामयाब हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 5,702.70 का हाई छुआ और लो देखा 5,652.45 पॉइंट्स का। वहीं, सेंसेक्स 18,636.16 से 18,790.01 के बीच रहा।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.50 पर्सेंट चढ़ा और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.60 पर्सेंट ऊपर आया।

सेक्टोरल इंडेक्सेस में बीएसई रियल्टी इंडेक्स 2.35 पर्सेंट चढ़ा, एफएमसीजी इंडेक्स 2.13 पर्सेंट ऊपर आया और हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.60 पर्सेंट की तेजी दर्ज की गई।

 

error: Content is protected !!