दो दिन बाद रोड पर मिला 25 किलो सोना!

दो दिन पहले नारणपुरा थाना इलाके से गायब 25 किलो सोना अहमदाबाद में रोड पर पड़ा मिला। एक ऑटो गैरेज के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हालंकि, पुलिस ने जब पार्सल खोला तो उसमें 23 किलो सोना ही था। बाद में पुलिस ने जब सूचना देने वाले अंकित ऑटोमोबाइल्स के मालिक अश्विन शुक्ला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बता दिया कि बाकी सोना उसके गैरेज में हैं। देर शाम पुलिस ने बाकी सोना भी बरामद कर लिया।

दिल्ली की एक सिक्युरिटी फर्म ‘सिक्युरिटरन्स इंडिया’ की अहमदाबाद यूनिट के मैनेजर बकुल नरेंद्रभाई मेहता ने बुधवार देर रात पुलिस में आठ करोड़ का सोना गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। रिपोर्ट में लिखवाया गया था कि यह सोना एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हुए नारणपुरा इलाके के शास्त्री नगर के पास कंपनी की गाड़ी से ही कहीं गुम हो गया।

फर्म के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि न्यू यॉर्क की लॉजिस्टिक फर्म ने 500 किलो सोने का कन्साइनमेंट अहमदाबाद एयरपोर्ट से मुंबई के स्कॉटिया बैंक को पहुंचाने का का काम कंपनी को सौंपा था। कन्साइनमेंट में गोल्ड बार्स के 20 डिब्बे थे, जिनमें मौजूद प्रत्येक बार का वजन एक किलो था। बुधवार रात नौ बजे कंपनी के कर्मचारी गाड़ी में डीजल भरवाने के लिए शास्त्रीनगर पहुंचे। इसी दौरान सुपरवाइज़र को लगा कि गाड़ी में से कुछ गिरा है, उन्होंने जांच की तो पाया कि उसमें 25 किलो सोने का एक बॉक्स कम था।

पुलिस पिछले दो दिनों से शास्त्रीनगर इलाके में ही सोना तलाश रही थी। इस बीच, नारणपुरा के दर्शन अपार्टमेंट में रहने वाले 43 साल के अश्विन शुक्ला ने शुक्रवार सुबह पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि उसे सड़क से एक डिब्बा मिला है। शुक्ला के घर पहुंची पुलिस ने जब डिब्बे को खोला तो उसमें सोने के बार्स थे। हालांकि इस डिब्बे में गुम हुआ सारा सोना यानी पूरा 25 किलो माल नहीं था। पुलिस ने बताया, ‘जब हमने उससे पूछताछ की तो वह हमें ऑटो गैराज ले गया, जहां उसने कुछ और सोना छुपा दिया था।’

error: Content is protected !!