आज मे अजमेर के राजनीतिक के प्रमुखो ओर अजमेर के जन प्रतिनिधियो मत्री ओर विधायक ओर सांसद जी से यह निवेदन करना चाहता हूं कि
आने वाले दिनों में अजमेर में नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं
प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दारा
अजमेर को स्माट सीटी बनाने का जो तोहफा हमे मिला है इसमे नगर निगम भी बहुत अहम भूमिका निभाने जा रहा हे इसमें यदि निगम पार्षद अच्छे ओर
इमानदार होगे तो निश्चित ही अजमेर के विकास में अहम भूमिका निभा सकते है अब आप सब को यह सोचना होगा कि निगम पार्षद केसे हो यह जिम्मेदारी आप सभी की है अजमेर के निवासियों
ने आपको जन प्रतिनिधि बनाया है
आप सभी को राजनीतिक दलों के दारा निगम पार्षदों के टिकट देने में
विषेश अधिकार भी दिए जाते है
अब यह आप पर निर्भर है कि आप अपने दारा टिकट देने के अधिकार को चुनौती के रूप में लेकर अच्छे
ओर साफ सुधरी छभी के लोगों को टिकट देते है या 5 सालो मे निगम के भष्टाचार मे लिप्त रहने वाले ओर नेताओं के आगे पीछे घूमने बालों को टिकट देते है
अभी कुछ समय पहले हाईकोर्ट के आदेश पर अजमेर में अनाधिकृत रूप से बनाए गए मलटी स्टोरो
(मोलो) को सीज करने का आदेश दिया था जिसके कारण अजमेर बन्द भी रहा था कल जो मोल सीज
होये हे या जो होने है उनके मालिकों ने मोलो को बनाए जाते समय में निगम पार्षद ओर अधिकारियों के नाम जग जाहिर कर दिये तो आप सभी क्या मुह लेकर जनता के सामने जायेगे
अभी वर्तमान मे एक वयक्ति ललित मोदी जिसका कभी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से समबन्ध रहते थे वही व्यक्ति रोज
अपने समबन्धो को लेकर रोज नये नये नाम बता रहे है हम ललित मोदी के बिषय पर कुछ नही कह रहे यह एक मात्र उधारण है
कल कही अजमेर में इस तरह की कोई भष्टाचार समबन्धी खबर ना
आ जाये इस तरह की खबरो से राजनीतिक दलों की इमेज को बहुत नुकसान पहुचता हे आप सभी
अजमेर के विकास में योगदान देने वाले महत्वपूर्ण वयक्ति हैं और हम सभी चाहते हैं कि आप ऐसे व्यक्तियों को जो आप भी भली प्रकार जान चुके हो उनहे
इन चुनावों मे टिकट ना दे
भाजपा हो या कांग्रेस हम सभी से निवेदन कर रहे हैं
हेमेंद्र जैन
केसरगजअजमेर
9829544683
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/07/hemendra-jain.jpg)