नरेंद्र सिंह शेखावतअजमेर मे होने वाले आगामी नगर निगम के चुनाव की चर्चा शुरू होने लग गई है रास्टीय पार्टियो के अलावा नई पार्टिया व सामाजिक संगठन भी इस चुनाव मे भाग लेना चाहते है अजमेर शहर के लिए अच्छा सोचने वाले सभी लोग बधाई के पात्र है इन सभी का ज़ोर इस बात पर है की उम्मीदवार ईमानदार व योग्य हो उसका पेमाना क्या होगा कोन तय करेगा इनकी बात मानकर किसी वार्ड ने उसी उम्मीदवार का चुनाव कर लिया और अगर वो बेईमान निकला तो ये क्या कर लेंगे और इनके कहने पर भी उसने इस्तीफा नहीं दिया तो क्या होगा उस वक्त वार्ड के लोग तो ठगे जा चुके होंगे व्यक्ति ईमानदार हो उसकी जगह व्यवस्था एसी हो की कोई बेईमानी नहीं कर पाये इसके अलावा उस उम्मीदवार के पास वार्ड व शहर के लिए क्या प्लान है इसको कोन देख रहा है चुनाव जीतने के बाद पार्टी बदल ले तो क्या होगा इन सब प्रश्नो का उत्तर ढुड़ना होगा तभी अजमेर के विकास का सपना देखने वालों की इच्छा पूरी होगी मेरी आप सभी को शुभकामनाए उम्मीदवार चाहे किसी भी पार्टी का हो सिस्टम दो ताकि वो चाहकर भी गलत नहीं कर सके समाधान की चर्चा अगली बार