यह दृश्य है पुष्कर रोड विश्रामस्थली के बाहर का जो प्रभारीमंत्री अजमेर का निवास व चुनाव क्षेत्र है।
किस तरह गौमाता कचरा खाने को मजबूर
और
बच्ची पढ़ने की उम्र में कचरे में टॉफी ढूंढे
क्या
यही है मोदीजी का सबका साथ सबका विकास।
क्या राजस्थान की बीजेपी सरकार
मोदीजी के स्वच्छता अभियान की
हंसी नही उड़ा रही
या राज्य सरकार की साजिश है अजमेर को
Smart city
योजना से महरूम रखने का।
क्या सरकार लावारिश पशु को चारा पानी नही दे सकती ? क्या सरकार कांजी हाउस व गौशालाओ को आर्थिक मदद नही दे सकती ?
डा श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व कांग्रेस विधायक
