हिंदुस्तान मे सिन्ध प्रान्त (राज्य) बनाने हेतू एक मुहिम

मेरी आवाज सुनो
shyam rijhwaniसिन्धी समाज के निर्देशन मे देश विदेश में बदलाव हुआ यह एक सचाई है
समाज के उज्वल भविष्य हेतु हमारे बुजुर्गो द्वारा किये गए सराहनीय प्रयासों को निर्वाह करते हुए हमने देश विदेश मे सकारातमक सोच और विकास के विजिन को आगे बढ़ाने के लिए हम सब ने प्रयास किया ताकि भावी पीड़ी का भविषय बेहतर बने सिन्धी समाज की गॉरव शाली सभ्यता, परम्परा, रीती रिवाजो और संस्कृति को बनाये रखने की जिमेदारी किसी वियक्ति अथवा संस्था द्वारा संभव नहीं हो सकती इसलिए मन में दृढ इच्छा शक्ति का संकल्प लेने का प्रयास सभी सिन्धी भाई बहनों को करना होगा।

एक जुटता
समस्त संस्थाओ धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक पार्टियों, इलेक्ट्रो मीडिया, पत्रकार, सरकारी कर्मचारी, प्रभुजन राटा व्यापारिक संसथान आदि को आगे आने वाली पीड़ी के सुनहरे सपनो को साकार करने के लिए आगे आये.

आप सब से अनुरोध
किसी भी समाज की सबसे बड़ी ताकत एक जुटता ही है। समाज के विकास के लिए कदम बढ़ाने व समाज के बिखराव को रोकने के लिए प्रतिअक देश विधेश के सिन्धी भाइयो को सार्थक प्रयास करना होगा।

भारत सरकार से अनुरोध
सिन्धी समाज को राजनैतिक संरक्षण मिलना चहिये। बिना राजनैतिक बने हम कुछ प्राप्त नहीं कर सकते। अतः सिन्धी समाज के अलग राज्य निर्माण के लिए भारत सरकार से अनुरोघ करना पड़ेगा।

एक लक्ष्य
हमारा मानना है कि एक लक्ष्य हो निगाहों मैं तो दुनिया फतह की जा सकती है। युवा नई पीड़ी है व हमसे ज्यादा समजदार है और सक्षम है. हमने एक सिन्धी राज्य को बनाने की प्रकिरिया की शरूआत की है इस मुहीम को इस पीड़ी के युवाओ द्वारा दूर तक ले जायेंगे, . फिर हम रहे ना रहे।

आपके विचारो की प्रतीक्षा मे
संपादक
श्याम रिझवानी
सयोजक
आल इंडिया सिन्धी समाज समारोह समिति (राजस्थान) इंडिया
&
President shyam rijhwani
Of World Sindhi Development.

error: Content is protected !!