एक झुंझुनाहट से
गुज़र रही है,
ठीक वैसी ही
जैसी किसी
रोलर कोस्टर राइड से
उतरते समय
शरीर में मह्सूस होती है ,
तुम चेतावनी दो
मगर………
वे अनुभव से सीखेंगे,
इस बदलाव का ग्राफ
तेज़ी से नीचे गिरेगा
जैसा तुम्हारे दौर में हुआ था,
एक रोमांच
और अंतत: सब खत्म ,
फिर ये भी चेतावनी देंगें
नई पीढ़ी को ।
-रजनी मोरवाल