श्रीलंका की हार के गम में लगाई फांसी

आइसीसी टी-20 विश्व कप चैंपियनशिप के फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों श्रीलंका की हार के गम में दो युवा क्रिकेट प्रशसकों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यहा यह जानकारी दी। शहर के ‘गाले फेस प्रोमेनेड’ में जाइंट स्क्रीन पर मैच देखकर घर लौटा 17 वर्षीय अशान लक्षिता सोमवार की सुबह आम के पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ मिला। इसी तरह हेटन के 21 वर्षीय महेंद्रन सुरेश ने अपने बैडरूम में फासी लगा ली। श्रीलंका को रविवार की रात फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों 36 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका की विश्व कप फाइनल में यह चौथी हार है। उसे 50 ओवर और टी-20 दोनों प्रारूपों के फाइनल में दो-दो बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

error: Content is protected !!