मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में पेरिस हिल्टन के स्टोर खोलने पर विवाद शुरू हो गया है। इस पर मुसलमानों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
सीएनएन ऑनलाइन की खबर के मुताबिक 31 वर्षीय हिल्टन ने हाल ही में अपने नए स्टोर के खुलने की जानकारी ट्विटर पर दी। हिल्टन ने ट्वीट किया कि सउदी अरब के मक्का मॉल में खुला मेरा नया स्टोर बेहद सुंदर है। सउदी अरब में यह मेरा पांचवां स्टोर है जबकि पूरे स्टोर की संख्या 42 है। अपने ब्रांड को आगे बढ़ता देख काफी खुश हूं। हिल्टन के ट्वीट के बाद से ही मक्का में तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। मक्का में इबादत करने वाले शेख अदनान बहारिथ ने कहा कि यह अनावश्यक और अपमानजनक है। हमें इस स्टोर की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि उनके नियंत्रण में होता तो वह सउदी में फैले हिल्टन के सभी स्टोर बंद कर देते।
पूर्व प्रेमी ने किया शकीरा पर मुकदमा:
ग्लैमरस पॉप गायिका शकीरा पर उनके पूर्व प्रेमी एंटोनियो डे ला रुआ ने करीब 14 अरब रुपये का मुकदमा किया है। एंटोनियो ने कहा है कि शकीरा से अलग होने के बाद ही उनका व्यवसाय घाटे में चला गया इसलिए वह केस कर रहे हैं। शकीरा और एंटोनियो पिछले 11 सालों से डेटिंग कर रहे थे।