केट की टॉपलेस तस्वीरों पर आयरिश संपादक का इस्तीफा

लंदन। केट मिडलटन की टॉपलेस तस्वीरें प्रकाशित करने वाले टैबलॉयड के संपादक ने इस्तीफा दे दिया। आयरिश डेली स्टार के संपादक माइकल ओ केन को सितंबर में निलंबित कर दिया गया था।

अखबार ने बयान जारी कर कहा ‘प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की तस्वीरें प्रकाशित करने के माइकल ओ केन के फैसले पर उनका संपादक पद से इस्तीफा तुरंत प्रभाव से लागू होता है।’

फ्रांस में ली गईं ये तस्वीरें सबसे पहले फ्रांसीसी पत्रिका क्लोजर ने प्रकाशित की थी। ब्रिटिश शाही परिवार ने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी।

error: Content is protected !!