उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी धमकी

 उत्तर कोरिया का कहना है कि अमेरिका उसके और दक्षिण कोरिया द्वारा प्रक्षेपित किए गए रॉकेट को लेकर दोहरा मापदंड अपना रहा है। इसे लेकर उसने अमेरिका को बदले की कार्रवाई की चेतावनी दी है।

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी को दिए बयान में देश के इरादे को लेकर विस्तृत जानकारी तो नहीं दी, लेकिन प्योंगयंाग ने अमेरिका के विरोध के जवाब में अपना तीसरा परमाणु परीक्षण करने की चेतावनी दी है।

अमेरिका का कहना है कि बुधवार को दक्षिण कोरिया द्वारा प्रक्षेपित किए गए रॉकेट का कोई सैन्य उद्देश्य नहीं है, जबकि वह पिछले वर्ष दिसंबर में उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित किए गए रॉकेट को बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण बता रहा है। इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। उत्तर कोरिया का कहना है कि उसे शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए रॉकेट के माध्यम से उपग्रह का प्रक्षेपण करने दिया जाना चाहिए।

दक्षिण कोरिया करेगा नौसैनिक अभ्यास

सियोल। दक्षिण कोरिया और अमेरिका अगले सप्ताह संयुक्त रूप से नौसैनिक अभ्यास करेंगे। इस कदम को उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने की धमकी के खिलाफ चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

योनहैप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन दिन तक चलने वाला यह अभ्यास सोमवार से प्रारंभ होगा। इसमें अमेरिका की एक परमाणु पनडुब्बी और अन्य जंगी जहाज हिस्सा लेंगे। यह अभ्यास सी ऑफ जापान (पूर्वी सागर) में दक्षिण कोरिया के बंदरगाह शहर पोहांग के पास किया जाएगा।

error: Content is protected !!