
जसवंत सिंह करीब चार दसको से राष्ट्रीय राजनीती में सक्रीय हें मगर उन्होंने अपने गृह जिले बाड़मेर जैसलमेर लोक सभा से कभी चुनाव नहीं लड़ा। जसवंत सिंह जोधपुर और चित्तोड़ गढ़ से चुनाव लड़ चुके हें। इस बार विधानसभा चुनावो में भाजपा ने बाड़मेर जैसलमेर कि बहदुर मानवेन्द्र सिंह को सौंपी थी। मानवेन्द्र सिंह ने शिव विधानसभा से बड़ी जीत हासिल करने के साथ जिले कि छह सीटे और जैसलमेर कि दोनों सीटे जिताकर अपना प्रभाव और कद पार्टी में बढ़ाया। जसवंत सिंह लोक सभा का चुनाव बाड़मेर से लड़े यह छतीस कौम कि जनता चाहती हें। जसवंत सिंह के चुनाव लड़ने कि स्थति में मुस्लिम ,मेघवाल ,राजपूत मतदाताओ के साथ छतीस कौम का जबर्दस्त समर्थन उनके खाते में जुड़ना तय हें। राजनीती कि धुरंधर माने जेन वाले जसवंत सिंह इस बार अपने गृह जिले से चुनाव लड़ने कि इच्छा पूर्व में जाता चुके हें उनके नाम कि औपचारिक के प्रथम सप्ताह में होने के समाचार हें।
chandan singh bhati