1. सुषमा ने ऐसे आरोपी की मदद क्यों की?
2. क्या ये मदद PM मोदी की सहमति से की गई?
क्या मोदी, मोदी की मदद कर रहे थे ?
क्या लेन-देन हुआ है?
3. बीजेपी के कौन से लोग हैं जो ललित मोदी का साथ दे रहे हैं?
4. ED के लुकआउट नोटिस के बावजूद ऐसे भगोड़े की मदद क्यों की?
5. PM मोदी काला धन वापस लाने का दावा करते रहे और 1700 करोड़ के घपले के आरोपी की मदद क्यों की गई?
6. PM के पारदर्शिता और करप्शन फ्री नारे का क्या हुआ?
7. शशि थरूर की पत्नी का आईपीएल में थोड़ा सा शेयर था, तब PM ने उनका इस्तीफा मांगा था. अब क्या करेंगे?
8. ललित मोदी के मामले में अब तक जो भी जांच हुई है, क्या वित्त मंत्री और PM उसे सामने लाएंगे?
9. यूपीए के ललित मोदी के खिलाफ एक्शन की जो नीति रखी थी, उसे क्यों बदला गया?
10. PM और वित्त मंत्री अब ललित मोदी के खिलाफ क्या एक्शन लेंगे? क्या वो मामला बंद करने पर विचार कर रहे हैं?
11. कहा गया कि मानवतi के आधार पर मदद की गई है, क्या आगे भी ऐसी पॉलिसी पर चलेंगे?
अनुपम शर्मा ( प्रभारी )
आई टी सेल कांग्रेस अजमेर
whats app