बाबा के बाद संत की फिल्म को भी अनुमति दे सैंसर बोर्ड : कर्मजीत बराड़

karamjeet brarसिरसा, 19 फरवरी। द ब्लड स्ट्रीट के मुख्य अभिनेता कर्मजीत बराड़ ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा है कि पंथक सेवा लहर के प्रमुख संत दादूवाल के मार्गदर्शन में बनाई गई फिल्म द ब्लड स्ट्रीट को सैंसर बोर्ड को अब अनुमति दे देनी चाहिए, क्योंकि यह फिल्म आज की पीढि़ को जुर्म के खिलाफ लडऩे की प्ररेणा देती है। इस फिल्म में संत दादूवाल की अहम् भूमिका है, जिन्होंने युवाओं को जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया है। बराड़  ने कहा कि अगर एमएसजी को अनुमति मिल सकती है, तो संत दादूवाल की फिल्म द ब्लड स्ट्रीट को क्यों नहीं। द ब्लड स्ट्रीट पंजाब की सच्ची घटना पर आधारित है और इस तरह की फिल्मों पर सैंसर बोर्ड को कभी भी रोक नहीं लगानी चाहिए।
blood streetद ब्लड स्ट्रीट मेें संत दादूवाल ने युवाओं को जुर्म के खिलाफ लडऩे की सीख देते है और दादूवाल के इस अभिनय को देखने के बाद आज की युवा पीढि़ जागरूक होगी और वे अपने एवं अपने आसपास होने वाले अत्याचारों का विरोध करेंगे, जिससे एक स्वच्छ समाज की निर्माण होगा।

error: Content is protected !!