पुणे शहर के कोरेगांव पार्क स्थित रिवर व्यू होटल में रेव पार्टी के दौरान पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने इस दौरान पांच सौ के करीब नाबालिग लड़के और लड़कियों को पकड़ा गया। मुंढवा स्थित रिवर व्यू होटल में शनिवार दोपहर शराब पार्टी किए जाने की सूचना सामाजिक सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भानुप्रताप बर्गे को मिली थी। पुलिस टीम ने होटल पर छापा मारा।
वहां शराब पार्टी में 9वीं से लेकर 12वीं के स्टूडेंट डांस कर रहे थे। उनमें से कईयों ने शराब पी रखी थी। इस मामले में भरत चव्हाण और आशिष विवेक लिमये पर मामला दर्ज किया गया। कोर्ट ने उन पर 1200 रुपए का जुर्माना ठोंका जबकि अन्य छह लड़के, लड़कियों को सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के लिए सात सौ रुपए जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि किसी बार, रेस्टारेंट में नाबालिगों को शराब देने का पाया गया तो उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।