भोजपुरी फिल्मो के अभिनेता और लाखो दिलो की धड़कन पवन सिंह इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘संग्राम ‘ की शूटिंग में व्यस्त है.निर्देशक जगदीश शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक्शन से भरी फिल्म है .पवन हमेशा अपनी फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त रहते है और अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से निभाते है यही कारण है की सभी निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मो में लेना चाहते है.’संग्राम ‘ इस फिल्म में पवन के साथ -साथ काव्या,विराज भट्ट , अमर ज्योति सहित अन्य कई कलाकार है और सभी इस फिल्म की शूटिंग बहुत ही मेहनत और जोरो-शोरो से कर रहे है.
सी .पी .आय मूवीज़ के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता सुजीत तिवारी हमेशा ही कुछ न कुछ नया दर्शको के बीच लेकर आते है और इस फिल्म के माध्यम से भी वे दर्शको को कुछ नयापन दिखाएंगे .अपनी इस फिल्म में पवन सिंह जैसे अभिनेता को लेकर सुजीत तिवारी और निर्देशक जगदीश शर्मा काफी खुश है और उन्हें पूरा यकीन है की यह फिल्म दर्शको को बहुत पसंद आएगी.
पवन सिंह की कई फिल्मे प्रदर्शन के लिए बनकर तैयार है जिसमे ‘बिन बजाव सपेरा,हुकूमत ,लेके आज बैंड बाजा ए पवन राजा ‘सुहाग शामिल है इसके अतिरिक्त अन्य कई फिल्मो के पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है .दर्शको को पवन सिंह की बहुत सी फिल्मे इस वर्ष देखने मिलेगी . पवन ११ मार्च से माँ केला देवी फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘नहले पे दहला ‘ की शूटिंग करने जा रहे है जो लखनऊ में की जाएगी.
SANJAY BHUSHAN PATIYALA