संतश्री योगी रामनाथ जी ने दिया सम्मान पत्र
उज्जैन। शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में धर्म नगरी उज्जैन के विश्व विख्यात
तीर्थ स्थली भर्तृहरि गुफा में आयोजित धार्मिक आयोजन के दौरान आध्यात्मिक
संस्थान महाकाल यंत्र द्वारा भर्तृहरि गुफा के प्रमुख संतश्री योगी
रामनाथ जी के हाथों से युवा पत्रकार विनायक ए लुनिया को युवा रत्न की
उपाधि से 27 अक्टूबर 2015 को सम्मानित किया गया। संस्थान की प्रमुख
साधिका (शारदा नाथ) श्रीमती संगीता सोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह
सम्मान श्री लुनिया को उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान
हेतु सामाजिक क्षेत्र में बुराई के खिलाफ जन-जागरण का अलख जगाने और समाज
सेवा के क्षेत्र में सतत परिश्रम करने के लिए प्रदान किया गया है और
हमारी ईश्वर से कामना है आप सदैव समाज के प्रति अच्छे कार्य करते हुए आगे
बढे। श्री लुनिया को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद प्रदान करते हुए संत
श्री योगीरामनाथ जी ने कहा कि इस उम्र में समाज के प्रति समर्पित होकर
कार्य करना अति सराहनीय है और इसी तरह निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़ते
चले हमारा यही आशीर्वाद सदैव आपके साथ है। जिस पर युवा रत्न से सम्मानित
हुए श्री लुनिया ने कहा कि मेरा सौभाग्य है जो आज मुझे महान तपस्वी के
हाथों आशीर्वाद के रूप में यह सम्मान मिला है, जिससे समाज के प्रति मेरी
जिम्मेदारी पहले से कई गुना बढ़ जाती है. इस सम्मान के लिए में गुरुजी के
साथ महाकाल यंत्र का आभारी हूँ, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा।
