जबलपुर – गत दिनांक 13/12/2015 रविवार को संम्पूण ब्राह्मण मंच जबलपुर(म.प्र.) दारा परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम मानस भवन में सपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि श्री शरद जैन राजय मंत्री म.प्र.शासन भोपाल एवं पंडित श्री संतोष गंगेले जी प्रदेश अधक्षक गणेश शंकर विद्यर्थी प्रेस क्लब एवं पंडित श्री राजा साहब दमोह उपस्थित थे. एवं पंडित श्री उमाशंकर अवस्थी, पंडित मनोज भरद्वाज, पंडित मुन्ना लाल दुबे, पंडित विनोद तिवारी सहित समाज के महान सामाजिक पदाधिकारिओ द्वारा मध्य प्रदेश के अंदर समाज सेवा के लिए छतरपुर जिला के बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ,प्रदेश अध्यक्ष गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश को मानस भवन जबलपुर में प्रदेश व देश के लगभग 4 हजार ब्राह्मण समुदाय के बीच मंच पर सम्मानित किया गया। सम्मानित श्री संतोष गंगेले ने आयोजन समिति जबलपुर के साथ साथ दमोह जिला के नर्सिंगगढ के श्री ब्रजेश पाठक [राजा साहब ] ने मुझे मंच पर बिशिष्ट अतिथि बनाया जो सम्मान किया गया जिसका में उनका हिर्दय से बहुत आभारी हुँ।
