अज्ञात चोर महिला का पर्स लेकर भागे

crime newsपुलिस थाना आदर्षनगर मे सुनिता शर्मा जागीड पत्नी स्व. बालकिशन शर्मा जागीड निवासी पार्लेजी फैक्ट्री के पास जगदम्बा होटल के पीछे ग्राम सेंदरिया अजमेर हमेशा की तरह खुद की स्कूटी परबतपुरा चौराहा पर स्थित शिवम मेडिकल के सामने खडी करके काम से नसीराबाद गई थी। समय लगभग 12.17 पी.एम पर वापस परबतपुरा चौराहा मेडिकल स्टोर के सामने खडी स्कूटी ले जाने के लिये जैसे ही स्कूटी पर बैठी तो पीछे से एक लडका उम्र करीबन 25 वर्ष परपल रंग की शर्ट व नीली जिन्स व चप्पल पहने आया ओर बोला की आपके रूप्ये गिर गये है। श्रीमति सुनीता पैसे उठाने के लिये खुद का सारा सामान व पर्स भी स्कुटी मे टांग कर उतर कर रूप्ये उठाने लगी तभी पास मे खडा दुसरा लडका उनका पर्स लेकर भाग गया। पर्स के अंदर लगभग 19000 रूप्ये नकद, 6 नग सोने की बालिया, 100 ग्राम चांदी की पाजेब, बैंक का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि थे। पुलिस थाना आदर्शनगर द्वारा मेडिकल स्टोर व पास की दूकानों पर लगे सीसीटीवी केमरो की फुटजे में पाया की उक्त परपल रंग की शर्ट पहने व्यक्ति ने ही रूप्ये गिराये थे व दुसरा लकडा जो पर्स ले कर भागा ही वो दोनो साथ ही थे आदि पर वायरलैस क्यूस्टी करवाई जाकर चोरो की तलाश करवाई जा रही है।

वाहन दुर्घटना मे बुजुर्ग की मौत
पुलिस थाना रामगंज मे राजू होटल ब्यावर रोड के पास वाइन ऑटो टेम्पू के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाकर टेम्पू को पलटी खिला देने से उसमे बैठें सुरजकरण रेगर उम्र 80 साल निवासी सराधना थाना मांगलियावास जिला अजमेर की मौत हो गयी जिस पर प्राथी पप्पूलाल पुत्र सुरजकरण जाति रेगर उम्र 50 साल निवासी गांव सराधना रेगर मोहल्ला थाना मांगलियावास जिला अजमेर कर रिपोर्ट पर मु0न0 276/15 धारा 279, 304ए भादस मे दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 3 मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान जुआ एंव सटटा के विरूद्व पुलिस थाना रामगंज मे जितेन्द्र कुमार सउनि मय जीप जाप्ता के दबिष देकर जटिया कोलोनी पहाडगंज सरकारी स्कूल के पास छक्का दाना से जुआ खेल रहे 1- राजेष पुत्र दयाराम जाति जटिया उम्र 24 साल निवासी जटिया कालोनी, पहाडगंज सरकारी स्कुल के पास थाना रामगंज अजमेर 2- प्रकाष पुत्र हीरालाल जाति जटिया उम्र 27 साल निवासी जटिया कालोनी, पहाडगंज नाई बस्ती अजमेर 3- पकंज पुत्र किषोर जाति जटिया उम्र 26 साल निवासी जटिया कालोनी पहाड गजं सरकारी स्कूल के सामने वाली गली अजमेर को गिरफतार किया गया जिनके कब्जे से 220 रू एंव छक्का दाना जोड़ी जब्त किये गये। मुल्जिमान के विरूद्व थाना हाजा पर मु0न0 278/15 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।

शान्तिभंग के आरोप में एक गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी मे दिनांक 14.12.15 को विजय कुमार सउनि द्वारा थाना हाजा पर दर्ज प्रकरण 680/15 धारा 341,323 आईपीसी में अभियुक्त विनोद पुत्र श्री रघुनाथ सांसी उम्र 45 साल निवासी न्यू आरके कोलोनी ब्यावर रोड केकडी जिला अजमेर से परिवादी श्री रामराज के सामने अनुसंधान किया जा रहा था। अचानक विनोद सांसी परिवादी की तरफ ईशारा करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा। तथा जिसको समझाईश की गई मगर उक्त व्यक्ति पर समझाईश का कोई असर नहीं होने पर शान्तिभंग करने के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया।

अवैध षराब सहित एक मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान अवैध षराब की राकथाम के तहत पुलिस थाना गेगल दिनांक 13.12.2015 को समय 6.30 पीएम पर मन थानाधिकारी रचना विश्नोई मय जीप जाब्ता के थाना हाजा से गश्त करती हुयी ग्राम गुढा पहुची जहा खास मुखबीर ने इत्तला दी कि एक साफ बगतरी पहना व्यक्ति अवैध शराब लेकर जा रहा है। आदि इत्तला पर मन थानाधिकारी मय जाब्ता के गुढा पहुची जहा उक्त बताये हुलियां का व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको घेरा देकर पकडा व दाहिने हाथ मे लिये कार्टुन को चैक किया तो 55 पव्वे देशी शराब के अवैध पाये गये मुल्जिम का नाम पता पुछा तो अपना नाम श्री हेमसिंह पुत्र श्री गमीरा जाति रावत उम्र 63 साल निवासी गुढा थाना गेगल जिला अजमेर बताया। आदि पर मुकदमा नम्बर 188/2015 धारा 19/54 आब अधिनियम मे दर्ज किया गया। बाद अनुसंधान के मुल्जिम को पेश न्यायालय किया गया।

मिषन मदमस्त मे, 16,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, अनवरगेट 2, रामगंज 1, कुल 03, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,थाना अलवरगेट 3, रामगंज 2, कुल 05, 510 की कार्यवाही में थाना, जवाजा 3, अंराई 1, कुल 04, अन्य एमवी एक्ट में थाना, बान्दरसिंदरी 2, मदनगंज 2, कुल 04, 207 एमवी एक्ट में थाना कुल

षांति भंग मे, 01गिरफ्तार
थाना , केकडी 1, कुल 01,
19/54 आबकारी एक्ट में थाना, गेगल 1, कुल 01,
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना रामगंज 3, कुल

error: Content is protected !!