पूनम दुबे ले रही हैं फिटनेस टिप्स

poonam dubey fitnessभोजपुरी फिल्मों की हॉट डिमांडिंग सनसनी अभिनेत्री पूनम दुबे आजकल अपनी आनेवाली फिल्मों की तैयारी के सिलसिले में जीम में जमकर पसीना बहा रही हैं । अभी हाल में ही एक छोटी सी मुलाक़ात में पूनम ने बताया की फिल्म में अपने परफेक्ट किरदार के प्रदर्शन को लेकर वो शुरुआत से ही अलर्ट रहती हैं और यही राज है की आज वो भोजपुरी की सबसे हॉट अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना पाई हैं । पूनम दुबे अभिनीत फिल्म हनक आज ही बड़े पैमाने पर रिलीज़ हुई है जिसमें वो काफ़ी खूबसूरती से अपने रूप सौंदर्य का जादू लोगों पर बिखेरती नज़र आ रही हैं । फिल्म हनक को बढ़िया शुरुआत भी मिली है और पूनम दुबे के काम को भी ट्रेड और आम दर्शकों की तरफ से भरपूर सराहना मिल रही है । भोजपुरी फिल्मों में बहुत कम दिनों में ही काफ़ी बड़ा धमाका पूनम दुबे ने किया है और लगभग हर नामचीन सितारों के साथ वो काम कर रही हैं । यह पूनम का ग्लैमर ही है जिसके कारण उनको कोई भी निर्माता निर्देशक एक बार मिलने के बाद अपने फिल्म में लेने से मना नहीं कर पाता है ।

error: Content is protected !!