मंत्रीमंडल से ड्रॉप हो सकते हैं किलक साहब!

अजयसिंह किलक
अजयसिंह किलक
जयपुर. राजनीतिक हलकों में इन दिनों मंत्रीमंडल के पुनर्गठन को लेकर जबर्दस्त चर्चा है और भांति-भांति के कयास लगाये जा रहे है. ऐसी चर्चा है कि पुनर्गठन में सहकारिता विभाग को केबिनेट मंत्री मिल सकता है और नकारात्मक प्रफोरमेंस के कारण मौजूदा सहकारिता राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) श्रीमान अजयसिंह किलक को ड्रॉप किया जा सकता है. रजिस्ट्रार डॉ़ आर. वेंकटेश्वरन भी अपने किचन केबिनेट के सदस्यों के बीच ये दावा कर रहे हैं कि वे तो रजिस्ट्रार बने रहेंगे लेकिन किलक जी मंत्री नहीं रहेंगे. रजिस्ट्रार के इस दावे को इसलिये पुख्ता माना जा रहा है क्योंकि उन्हें राजस्थान के एक कद्दावर मंत्री का वरदहस्त प्राप्त है जिनके जिले में हमारे रजिस्ट्रार कुछ साल पहले कलेक्टर रह चुके हैं. ये कद्दावर मंत्री राजस्थान और मंत्रीमंडल में जाटों का प्रभुत्व कम करने के लिये प्रयासरत हैं. पिछले दिनों इन्हीं कद्दावर मंत्री के हस्तक्षेप के कारण पैक्स कर्मियों का आंदोलन समाप्त हो पाया था. माना जा रहा है कि सहकारिता विभाग में नया मंत्री नोन-जाट होगा जो कि संभवत: कोटा जोन से हो सकता है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर नया मंत्री अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग से ही होगा. मंत्रीमंडल का गठन जनवरी माह में या फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. गौरतलब है कि रजिस्ट्रार से खटपट के चलते किलक जी ने दो माह पूर्व उन्हें हटाने की अर्जी मुख्यमंत्री के समक्ष लगायी थी लेकिन मैडम ने अभी तक कोई तवज्जो नहीं दी है. जबकि रजिस्ट्रार महोदय अपनी निरंकुश कार्यप्रणाली से लगातार समस्त विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को आतंकित किये हुए हैं.
साभार एस एस दाधीच
from facebook wall of
Puran Upadhyay

error: Content is protected !!