उपासना सिंह अभिनीत सीरियल दस्तक नयी सुबह की की शूटिंग शुरू

Dastak nayi subha ki1आनंद बिहारी यादव प्रेज़ेन्ट्स दस्तक नयी सुबह की धारावाहिक की शूटिंग आज से मुम्बई के नयागांव में शुरू हो गया है । ईस धारावाहिक का निर्माण संतोष क्रिएशन के बैनर तले किया जा रहा है जिसकी निर्मात्री हैं खुद उपासना सिंह और उषा यादव । इस धारावाहिक का निर्देशन संतोष दावघर कर रहे हैं जबकि इसमें संगीत है तन्मय पाहवा का। इस धरवाहिक के लेखक हैं नवल किशोर सिंह वहीँ गीत के बोल लिखे हैं नवाब अर्जु ने और छायांकन कर रहे हैं प्रकाश शिंगड़े । इस धारावाहिक में मुख्य किरदार में उपासना सिंह, नीरज सिंह, शाहबाज़ खान , तेज़ सप्रू, अंजली, करण सिंह और सरला जैन हैं । इसके प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला । यह धारावाहिक बहुत ही जल्द दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला है । जिसके बारे में समय आने पर सूचित किया जाएगा ।

error: Content is protected !!