मुजीब खान का सन्मान

अध्यक्ष टी मनवानी आनंद (माइक पर ),महामंत्री जगमोहन पपनेजा एवं मुजीब खान (शल ओढ़े )
अध्यक्ष टी मनवानी आनंद (माइक पर ),महामंत्री जगमोहन पपनेजा एवं मुजीब खान (शल ओढ़े )
महान साहित्यकार प्रेमचंद जी की कहानियों पर 11 वर्षों में 600 नाटकों का मंचन पुरे भारत में करने पर
श्री मुजीब खान का सन्मान सीनियर सिटीजन्स ब्रदरहुड लोखंडवाला के द्वारा लोखंडवाला के पुष्पांजलि सभागार में
400 दर्शकों की उपस्थिति में किया गया। ,इस अवसर पर प्रेमचंदजी के दो नाटकों -आप बीती व् सवा सेर गेंहू के मंचन ने दर्शकों को प्रभावित किया,प्रेमचंद की लेखनी के किसान और आज के किसान की दुर्दशा में पिछले 80 -90 सालों में कोई फर्क ही नहीं पड़ा है।
संस्था के अध्यक्ष टी मनवानी आनंद,ने मुजीब खान के प्रेमचंद जी के साहित्य को नाटक के माध्यम से देश के कोने-कोने में पहुंचाने के भगीरथ प्रयास की प्रशंसा की।
संस्था के महामंत्री श्री जगमोहन पपनेजा व् कार्यकारिणी के सदस्यों ने सभी कलाकारों का स्मृति चिन्ह देकर सन्मान किया।

महामंत्री
जगमोहन पपनेजा

error: Content is protected !!