छतरपुर -24 जून 16 . जिला के कस्बा स्थानीय राधिका गार्डन नौगॉव में भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजा बहादुर सिंह व्दारा आयोजित पुलिस पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता यादव विधायक छतरपुर , कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अभिलाषा धीरेन्द्र षिवहरे की । विषिष्ट अतिथि छतरपुर जनपद अध्यक्ष श्री मानू यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अन्जुल सक्सेना, श्री सूरज देव मिश्रा रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने किया । इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं राजनैतिक जनप्रतिनिधिओं ने अपने अपने विचार रखें ।
सम्मान समारोह में छतरपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्री ललित ष्षाक्यवार, नगर निरीक्षक श्री मृगेन्द्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह भदौरियॉ सहित 17 पुलिस कर्मचारियों को नेगॅूवा में 18 फरवरी 16 को राजघराने की श्रीमती गुवरानी उनकी पुत्री राजकुमारी बैबी राजा की हत्या के आरोपियों को 9 दिन में खुलासा कर पुलिस कर्तव्य निष्ठा के लिए सम्मान किया गया । नौगॉव के पत्रकार श्री संतोष गंगेले, श्री कमल यादव, श्री अनूप तिवारी, श्री राजीव तिवारी ,श्री राजेष षिवहरे, श्री के0के0 रिछारिया, श्री बजीर , श्री गौरव दीक्षित, श्री हिमॉषु साहू को मंच पर सम्मानित किया गया । आयोजन समित ने विधायक श्रीमती ललिता यादव श्रीमती अभिलाषा को सम्मानित किया गया ।