दहतोरा में नहीं लगाने दिया टोरेंट को मीटर

IMG-20160820-WA0005आगरा। शनिवार को टोरेंट पावर के कर्मचारी दहतोरा में मीटर लगाने गए लेकिन गाँव वालों ने विरोध शुरू कर दिया। इस पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुँच गए उन्होंने विरोध शुरू कर दिया, और टोरेंट के कर्मचारियों को मीटर नहीं लगाने दिया। और उन्हें बंधक बना लिया। टोरेंट वालों को मीटर न लगाने कि शर्त पर छोड़ा।
इस मौके पर ग्रामीण बंटी लोधी ने कहा कि टोरेंट वाले आये दिन ग्रामीणों का उत्पीडन कर रहे ह,ैं और उपभोक्ताओं का बिल आये दिन बढ़ा कर दिया जा रहा है। ऐसा उत्पीडन अब गाँव वाले नहीं सहेंगे और टोरेंट पावर को गाँव में एक भी मीटर नहीं लगाने देंगे। अगर टोरेंट पावर के अधिकारी गाँव में कोई भी काम करने आते हैं तो उन्हें बंधक बना लिया जाएगा।
हरिकिशन लोधी ने कहा कि टोरंट की कार्य प्रणाली से आये दिन ग्रामीण परेशान है। दहतोरा में बिना परमिशन के टोरेंट अंडरग्राउंड बिजली का काम कर रही है, लेकिन ग्रामवासी जब उनसे परमिशन दिखाने को कहते हैं, तो टोरंट के अधिकारी व ठेकेदार बदसलूकी पर उतारू हो जाते हैं। और ग्रामवासिओं को झूंठे मुकदमों में फसाने की कहते हैं। उन्होने टोरेंट को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर गाँव वालों पर कोई भी झूठ मुकदमा लगाया गया तो इस का अंजाम टोरेंट पावर को भुगतना पड़ेगा। और दहतोरा गाँव में अगर कोई भी टोरेंट का कर्मचारी मीटर लगाने आया तो उसको मीटर नहीं लगाने दिया जाएगा। अगर फिर भी नहीं माना तो उसे ग्रामीण बंधक बना लेंगे।
इस मौके पर नरेश लोधी, धर्मेंद्र लोधी, नाथू लोधी, प्रमोद लोधी, रिंकू जाटव, मुकेश पंडित, महेश प्रधान, रमेश मंत्री, राकेश राजपूत, साहब सिंह राजपूत, अर्जुन सिंह लोधी, राजू सेठ सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

बंटी लोधी
08445436608

error: Content is protected !!