समाज सेवा ही सबसे बडी सेवा-जैन

महावीर इन्टरनेशनल ‘‘अजयमेरू’’ के तत्वाधान में आज 21 अगस्त 2016 को पंचम निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक वर्धमान कॉम्पलेक्स सुन्दर विलास अजमेर पर आयोजित किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष अशोक छाजेड एवं उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि शिविर में विशेष 53 जडी बूटियों से बनाई गई आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया जायेगा जिनमें मधुमेह, सर्दी, जुकाम, खांसी, बलगम, अस्थमा, घुटने का दर्द, चर्म रोग, निमोनिया, माईग्रेन, कील मुहासे, कोलिस्ट्रोल, हृदय रोग इत्यादि से सम्बन्धित रोगों के निवारण में लाभदायक है । उक्त शिविर में अब तक लगभग 6000 रोगियों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया जाकर लाभान्वित किया जा चुका है तथा रोगियों की अथक मांग को ध्यान में रखते हुए यह पंचम शिविर आज पुनः 21 अगस्त रविवार को सामाजिक सरोकार के मध्य नजर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की सेवा करना है जब भी संस्थान की आवश्यकता होगी तो संस्थान इनके साथ मिलकर समाज सेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर हैं।
उक्त शिविर में अशोक छाजेड, कमल गंगवाल सहित संतोष काठेड, गजेन्द्र पंचोली, विजय पॉंण्डया, सुरेश कासट, अंतराष्ट्ीय उपाध्यक्ष पदम चन्द जैन, अन्तराष्ट्ीय सचिव गजेन्द्र बोहरा, राजेश जैन, सीण्एण् विकास अगवाल, राजकुमार गर्ग समाज सेवी प्रेमराज छाजेड, श्रीमती गुंजन माथुर, सहित संस्थान के सभी पदाधिकारियों के द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा।

(कमल गंगवाल) (अशोक छाजेड)
मो. 9829007484 मो. 9828288300

error: Content is protected !!