टोरेंट की टीम ने पुलिस के सामने की गाँव वालों से अभद्रता

14463684_1225324477530079_772904652_nआगरा। आज दोपहर दिन में टॉरेंट की टीम भारी पुलिस बल के साथ नगला चिचाना में अंडरग्राउंड का काम करने आई। जिसका जब लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में हर दर्जे की बदसलूकी की। यहाँ तक की महिलाओं को भी पकड़ कर जबरन घरों में बंद कर दिया,। सूचना पर पहुँचे ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओ ने जब अधिकारीयो से परमिशन दिखाने को कहा तो उन्होंने कहा की पुलिस व प्रशासन हमारे साथ है ज्यादा बोलोगे तो मुकदमे लगा कर बंद कर देंगे। इस बात से ग्रामीणों में ओर आक्रोश फैल गया।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के संयोजक डॉक्टर सुनील राजपूत ने कहा कि अब सोमवार को गाँव चिचाना में टोरेंट पीड़ित सभी गाँव की पंचायत होगी की कैसे प्रशासन मूक होकर गाँव वालों का उत्पीड़न करवा रहा है। जितने चाहे मुकदमे लगा लेना पर गाँव में टोरेंट को घुसने नही दिया जाएगा। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार प्रशासन होगा।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के विष्णु मुखिया ने कहा कि ग्रामीण विकास संघर्ष समिति टॉरेंट के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी कि कैसे एक कंपनी जो शहर में सप्लाई के लिए थी वो जबरदस्ती गाँव वालों का उत्पीड़न कर रही है। सरकार से गाँव को मिलने वाली सभी सुविधाओं से कैसे षड्यंत्र के तहत गाँव वालों को वंचित किया जा रहा है।
इस मौके पर सुनील लोधी संतोष राजपूत सत्यप्रकाश लोधी. चन्द्रभान, कान्हा प्रेम सिंह, मोहन, सावित्री, पप्पू, अजय, राजेश, राकेश सहित सैकड़ों ग्रामीणोंदम तोरणत पॉवर का विरोध किया।

error: Content is protected !!