अपने निःशुल्क शिक्षा के मुहीम के लिए पहचाने जाने वाला देव एजुकेशन ले कर आया है राजस्थान के युवक युवतियों के लिए रोजगार का स्वर्णिम अवसर।
देव ग्रुप के डायरेक्टर सह नेशनल कॉउंसलर अमितेश वर्मा ने अजमेरनामा से हुए बातचीत में कहा की सर्वप्रथम मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने अब तक हमारी इस मुहीम को सफल बनाने में हमारी मदद की है।
हमने 2016-2017 के स्त्र में अपना तय लक्षय हासिल किया और । आगामी 2017-2018 के लक्षय को हमने और बड़ा किया है। जिसमे समूचे हिंदुस्तान से 5000 छात्र छात्राओ को निःशुल्क शिक्षा देने का लक्षय हमने निर्धारित किया है।
और इसके लिए हमे राजस्थान के जिला से 55 प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर और 60 मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की आवश्यकता है। जिसकी प्रक्रिया संस्था ने विगत 15 सितम्बर से शुरू कर दी है। और शेष रिक्त स्थानों को भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा ।
श्री वर्मा ने कहा की मैं न्योता देना चाहता हूँ। हमारे राजस्थान के उन भाई बहनो को जो अपने ही इलाके में रहकर कार्य करने में इच्छुक है। सभी रिक्तियों पर देव एजुकेशन द्वारा एक निश्चित और आकर्षक सैलरी की योजना है।
इच्छुक युवक और युवतियां संस्था के नम्बर +919810473696 पर सम्पर्क करके । रिक्तियों और संस्था के मुहीम से जुडी जानकारी ले सकते है ।
https://www.facebook.com/FreeEducationForEveryone/