मेनार मेला 22 अक्टूबर से , तैयारियाँ जोरों पर

 मेला स्थल का जायजा लेते हुए उप सरपंच और ग्रामीण।लोकेश मेनारिया
मेला स्थल का जायजा लेते हुए उप सरपंच और ग्रामीण।लोकेश मेनारिया
मेनार। वल्लभनगर उपखंड की मेनार ग्राम पंचायत के हिरोला के छापर में लगने वाला अंबा माता पशु मेला 22 अक्टूबर से शुरू होगा। इसको लेकर विभिन्न तैयारियाँ जोर -शोर से चल रही हैं।प्लोटो के लिए लाइने,मैदान समतलीकरण आदि कार्य युद्धस्तर की तरह चल रहे हैं।मेले में चक्करी , डोलर ,झूले वाले अपने अपने स्थानों पर काबिज हो गए हैं। मेला प्रभारी व उप सरपंच शंकर लाल मेनारिया व ग्रामीणो ने आज मेले की विभिन्न तैयारियाँ को लेकर जायजा लिया।इस दौरान मेले में आए हुए व्यापारियों से भी संपर्क किया और उन्हें मेले में मिलने वाली हर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की बात कही।मेला प्रभारी शंकर लाल मेनारिया ने उदयपुर न्यूज के सॅवाददाता लोकेश मेनारिया को बताया कि हर साल लगने वाला यह मेनार का अंबा माता पशु मेला वल्लभनगर उपखंड का सबसे बड़ा पशु मेला हैं। मेला 22 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा।जिसकी तैयारियाँ जोर शोर से चल रही हैं। ग्राम पंचायत तो मात्र एक आयोजक हैं बाकी ग्रामीणो का पुरा सहयोग रहता हैं।

error: Content is protected !!