प्रत्येक विद्यार्थी बाबा साहब की जीवनी का अध्ययन करे-संतोष गंगेले

dsc_0278छतरपुर – भारतीय राजनीति के महापुरूष भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की 61 वीं पुण्यतिथि पर 6 दिसम्बर को सुबह 8 बजे षासकीय बालक उ0मा0वि0 नौगॉव जिला छतरपुर में सामाजिक समरसता दिवस पर गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले ने श्रध्दॉजपि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के प्रार्चाय श्री बी जी अहिरवार सहित संस्था के बाबा साहब के जीवन पर प्रकाष डाला तथा उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प दोहराया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ,प्रांतीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले कहा कि बाबा साहब ने देष के नौ जवानों का विचार धारा देते हुए कहा था कि सबसे पहिले षिक्षित बनो, षिक्षा ग्रहण करने के बाद संगठित होकर कार्य करों, सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष जरूरी है । भारत देष के प्रत्येक विद्यार्थी को बाबा साहब की जीवनी का अध्ययन करना चाहिए ।

उपरोक्त विचार समाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष गंगेले ने अपने उदवेाधन में कहें । उन्होने कहा कि आज आवष्यकता है कि गॉव से नगर ,षहर , जिला प्रदेष स्तर तक षिक्षा के स्तर में बदलाव लाया जाना चािहए कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों को भारत के महापुरूषों के जीवन की जीवनी से परिचित कराना आवष्यकत हो गया है । नौगॉव मे आयोजन के बाद भारत रत्न बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर नौगॉव से 65 किमी दूर ग्राम टटम ष्षाकीय उ0मा0वि0 टटम जिला छतरपुर में भी इसी तरह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से 12 वी तक के लगभग एक हजार बच्चों ने बाबा साहब को याद किया । इस अवसर पर संस्था प्रार्चाय की ओर से कु0 राधा चौरसिया ने गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले के व्दारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं जन जाग्रति अभियान का स्वागत किया । उन्होने कहा कि समाज में निः स्वार्थ भाव से ऐसे कर्मयोगी व्यक्ति जो समाज में कार्य कर रहे है उनका अभिनंदन एवं सम्मान होना चाहिए । इस अवसर पर गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले ने अपने लक्ष्य एवं समाज सेवा के उद्देष्य को विद्यार्थीओं के समक्ष रखा । उन्होने कहा कि बाबा साहब के पद चिन्हो पर जो बच्चें संकल्प के साथ चलेगें वह अपने जीवन में कभी असफलता प्राप्त नही कर सकेगे ।

ष्षासकीय हाई स्कूल सिंहपुर के प्रार्चाय श्री खेमचन्द्र कुषवाहा ने संस्था में पधारे गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले को स्वागत अभिनंद करते हुये संबोधित किया कि आज संस्था में जो समय दिया और बच्चों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित कर बच्चों को आत्मबल से परिचित कराया जिससे संस्था के बच्चों की मनोवृत्ति जागी है । भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को बचाने का जो प्रयास श्री गंगेले जी कर रहे है यह बिरले लोग ही समाज सुधारक है । समाजसेवी श्री संतोष गंगेले ने इस अवसर पर बच्चों को बताया कि बाबा साहब के योगदान का भारत कभी नही भूल सकेगा, उन्होने समानता और सामाजिक न्याय जैने सिध्दांतों को अपने जीवन में स्थान दिया वह गरीब, दलित, किसानों और मजदूरों के मसीहा कहें जाते थें । इस अवसर पर कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों को बाबा साहब के जीवन पर जानकारी दी गई । स्वच्छ भारत सहित सामाजिक समरसता पर चर्चा हुई । ष्षासकीय माध्यमिक ष्षाला मुखर्रा में संस्था प्रभारी श्री प्रहलाद सिंह सहित कु0 रोषनी, संध्या यादव, सुमन प्रजापति, करण पाल का स्वागत एवं सम्मान किया गया । ष्षासकीय मा0षाला खिरवा में ष्षाला प्रभारी श्री कीरत सिंह ठाकुर, प्रा0पा0षा0 प्रभारी श्री ओ0पी0 चौवे सहित पूजा अहिरवार, राज कुमारी दांगी, ममता पटैल, कु0 मनीषा अहिरवार, कु0 रोजी खॉ, दीक्षा सिंह, मनीष कुमार पटैल, कु0 आरती अहिरवार को साहित्य देकर सम्मानित किया गया ।

1 thought on “प्रत्येक विद्यार्थी बाबा साहब की जीवनी का अध्ययन करे-संतोष गंगेले”

  1. गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश संगठन की ओर से आपको हार्दिक बधाई। शुभकामनाएं

Comments are closed.

error: Content is protected !!