माँ कर्मा देवी जयंती पर हुआ वेबसाइट का उद्धघाटन

1-sahu-samaj-vidisha-ka-udhgatanसाहू समाज विदिशा में माँ कर्मा देवी जयंती बहुत धूम धाम से मनाई गई विशाल चल समाहरोह निकाला गया , और इसी बीच नगर के समाज सेवी बलराम साहू ई-सुविधा के संचालक के दुआरा नि:शुल्क तैयार की गई साहू समाज की वेबसाइट का उद्धघाटन कल्याण सिंह ठाकुर विधायक के दुआरा किया गया

बलराम साहू ने वेबसाइट के बारे में जानकारी दी वेबसाइट का नाम साहू समाज डॉट ऑर्ग डॉट इन है इस वेबसाइट में साहू समाज की समितियाँ के बारे में जानकारी है , पदाधिकारी , कार्यकारिणी सदस्य , साहू समाज , विदिशा , समाचार और कार्यक्रम की जानकारी , माँ कर्मा देवी की अमर गाथा , जय माँ कर्मा आरती , सामाजिक दान , नौकरी सेवा , व्यापार निर्देशिका , संस्था निर्देशिका , व्यक्तिगत निर्देशिका , कार्यक्रम निर्देशिका , गैलरी , संपर्क करें , समिति के सदस्य , फेसबुक लाईक बॉक्स , हमारे बारे में , साहू समाज का इतिहास आदि जानकारी दी गई है

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण , तोरण सिंह दांगी अध्य्क्ष, जिला पंचायत विदिशा , कल्याण जी ठाकुर
विधायक विदिशा, मुकेश टंडन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् विदिशा, श्यामसुंदर जी शर्मा
अध्यक्ष :जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक विदिशा , लक्ष्मीनारायण जी साहू (इंदौर) अध्यक्ष :म. प्र. साहू वैश्य महासभा , रमेश जी साहू राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा , के. के. जी साहू संगठन सचिव : तैलिक महासभा और पूरा साहू समाज उपस्थित रहे अन्त में आभार कपिल साहू युवा संगठन अध्यक्ष ने माना

ई-सुविधा
( बलराम साहू : 9630608544 )
स्थान : गली. न. 2 दुर्गा नगर विदिशा ( म. प्र. )
www.sahusamaj.org.in

error: Content is protected !!