पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव
पीडब्ल्यूसी में एक-एक उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
उधर जन अधिकार छात्र परिषद के उम्मीदवारों ने विभिन्न कॉलेजों में नामांकन के पूर्व जुलूस निकाला और कॉलेजों में जनसंपर्क किया। इसके बाद नामांकन किया। परिषद ने दावा कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद को शानदार सफलता मिलेगी। पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता सह जन अधिकार छात्र परिषद के चुनाव प्रभारी अवधेश लालू ने कॉलेज में मजबूत लोकतंत्र की स्थापना, महिला सुरक्षा, सम्मान, रोजगार और कॉलेज के आधारभूत संरचना के लिए जन अधिकार छात्र परिषद को वोट देने की अपील की। जुलूस के दौरान विशाल कुमार, नीरज यादव, मनीष यादव, मुदशीर महमूद, विकास बॉक्सर, राहुल आनंद, बिक्की, आर्यन, आलोक, प्रिया राज, सोनाली, अंशुमन, बमबम आदि हजारों छात्र उपस्थित थे।
जन अधिकार छात्र परिषद के सेंट्रल पैनल के उम्मीदवारों की लिस्ट
—————————
अध्यक्ष-गौतम कुमार उर्फ गौतम आनंद
सचिव- मो. असजद उर्फ आज़ाद चंद
उपाध्यक्ष-प्रत्युष झा
कोषाध्यक्ष-आशीष कुमार
कॉलेज काउंसलर के पद पर जन अधिकार छात्र परिषद के उम्मीदवार
————-
पटना कॉलेज-हर्ष क्षत्रिय
वणिज्य महाविद्यालय- आकाश यादव
सोशल साइंस पी जी (दरभंगा हाउस)- उदिता रानी
BN कॉलेज- गौरव कुमार, रोहित कुमार
मगध महिला कॉलेज- ममता कुमारी
पटना वीमेंन्स कॉलेज- श्रुति कुमारी, मानसी कुमारी
साइंस पी जी(साइंस कॉलेज)-शीर्षक कुमार
साइंस कॉलेज- कर्मवीर कुमार,मनदीप कुमार
पटना टीचर्स कॉलेज- राज हिमांशु