![film](http://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/05/film.jpg)
bhopal / भारतीय सिनेमा के सौ साल होने पर आयोजनों की श्रृंखला में भोपाल में नंदवानी ऑडिटोरियम में पांच मई की शाम सिन्धी फिल्म ” डोन्ट टच मी ” का प्रदर्शन किया गया ..इस हास्य प्रधान फिल्म में महात्मा गाँधी के विचारों और दर्शन का समावेश भी सम्मान से किया गया है.फिल्म को दर्शको ने सराहा। फिल्म के सभी पक्षों को आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से विशिष्ट बनाया गया है . दादा जे पी वासवानी ने इस फिल्म को आस्कर अवार्ड योग्य माना है और आम दर्शकों की भी प्रशंसा मिली है. फिल्म के पात्रों में दूरदर्शन के नुक्कड़ धारावाहिक से चर्चित हुए अभिनेता श्रीचन्द माखीजा यादगार भूमिका में आये हैं .उन्होंने फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाया है .यह सेनानी गाँधी जी के आग्रह पर आजादी हासिल करने के संघर्ष में शामिल होता है .फिल्म में उन्होंने साधनों की पवित्रता का बापू का सन्देश प्रचारित किया है. कहानी भी रोचक है जिस कारण अंत तक बांधे रखती है. सिन्धु दर्पण संस्था के
इस आयोजन में उस्ताद अल्लाउदीन खां संगीत अकादमी सहयोग किया .विष्णु गेहानी जी भी कार्यक्रम में मौजूद थे ..
कार्यक्रम में फिल्म के निर्देशक श्री टी .मनवानी ‘आनंद ‘का उनके योगदान के लिए वरिष्ठ हास्य कलाकार श्री बल्लू चोइथानी द्वारा शाल ओढाकर सम्मान किया गया .इस मौके पर लेखक अशोक मनवानी ने सिन्धी सिनेमा के सफ़र की संक्षेप में जानकारी दी .कार्यक्रम का संचालन सुश्री कविता इसरानी जी ने किया .
-अशोक मनवानी