राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा की किसानों को हुए फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा मिलेगा। राठौड़ ने मेड़ता विधानसभा का दौरा करते हुए किसानो के खेतों में हुए नुकासान का मोका मुआयना करते हुए कहा की किसान भाई किसी भी तरह की चिन्ता नही करे राजस्थान सरकार के साथ साथ केंद्र की मोदी सरकार भी आपके साथ हैं। राठौड़ ने कहा की ये लोकतंत्र हे और लोकतंत्र में जनता के हितों की रक्षा करना सरकार का प्रथम दायित्व बनता हे तो जनता के सुख दुःख में साथ निभाना जनप्रतिनिधि का दायित्व होता हे। भाजपा मीडिया सेल जिला संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ ने मेड़ता दौरे के दूसरे दिन प्रातः साढ़े दस बजे मेड़ता विधानसभा के सातलवास, इन्दावर, बिटन, कोरडाया, लुणियास, काखड़की, कात्यायनी, जसनगर आदि पंचायतों का दौरा करते हुए फसलों के नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा की दूसरे सभी काम छोड़ कर किसानो की सेवा में जुट जाएं ऐसा एक भी किसान का नाम बाकी न रह जाए जिसको फसल का नुकसान हुआ हो और पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी में छूट गया हो। अगर ऐसा हुआ हे तो तुरंत नाम भेज कर प्रशासन को इसकी सुचना देनी चाहिए ताकि उसको समय पर मुआवजा मिल सके। इस दौरान प्रधान रामप्रताप बग्गड़, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, भाजपा मण्डल अध्यक्ष और महामन्त्री व कार्यकर्ता साथ थे। दौरे के पश्चात सांसद ने राजसमन्द के लिए प्रस्थान किया।
