

इस अकसर पर जिला परिषद लेखाधिकारी मंगलाराम विश्नोई,ब्लाक शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह रानीगाँव, सुरेश यादव ,चन्दन सिंह भाटी, कमल सिंह रानीगाँव ,भगवान आकोड़ा ,ललित छाजेड़ ,अखे दान बारहट, अब्दुल रहमान ,छगन सिंह चौहान ,मगाराम माली, उप प्रधान कुटला राम सहित टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर हज़ारो पक्षीयो के हलक तर करने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत एक हज़ार एक परिण्डे लगाये जा रहे हैं।जिले की हर पंचायत समिति में सौ सौ परिण्डे लगाये जाएंगे ,