पंचायत समिति और महावीर पार्क में मेरी मर्ज़ी ग्रुप ने लगाए परिण्डे

11096551_912431728809210_6648673463094842172_nIMG-20150331-WA0056बाड़मेर। बाड़मेर वत्सप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक मनरेगा और कृष्णा संस्था के तत्वाधान में गुरुवार को पंचायत समिति परिसर और महावीर पार्क के पेड़ो पर परिण्डे लगाये । इस अवसर पर विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने कहा की पुनीत कार्य हे परिण्डे लगाना ,   होंगे ,उन्होंने कहा की यह अनूठी पहल हे की एक सोशल ग्रुप के साथ मनरेगा जुड़ कर नेक काम कर रही हैं ,उन्होंने कहा की जिले भर में इस पहल के बाद लोग जागरूक होकर परिण्डे लगाने में जुट गए,
इस अकसर पर  जिला परिषद लेखाधिकारी  मंगलाराम विश्नोई,ब्लाक शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह रानीगाँव, सुरेश यादव ,चन्दन सिंह भाटी, कमल सिंह रानीगाँव ,भगवान आकोड़ा ,ललित छाजेड़ ,अखे दान बारहट, अब्दुल रहमान ,छगन सिंह चौहान ,मगाराम माली, उप प्रधान कुटला राम सहित टीम के कई सदस्यों ने बड़ी तादाद में परिण्डे लगा कर हज़ारो पक्षीयो के हलक तर करने का प्रयास किया। कार्यक्रम संयोजक सुरेश दाधीच ने बताया जीव दया अभियान के तहत एक हज़ार एक परिण्डे लगाये जा रहे हैं।जिले की हर पंचायत समिति में सौ सौ परिण्डे लगाये जाएंगे ,
error: Content is protected !!