राजसमन्द। सांसद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ ने रेलवे के अजमेर डी आर एम नरेश सालेचा से मुलाक़ात कर राजसमन्द जिले में आ रही रेलवे की समस्याओं पर चर्चा की। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद राठौड़ अजमेर डी आर एम से मिले एवं राजसमन्द में रेलवे से सम्बंधित वार्तालाप हुआ जिसमे मावली-मारवाड़ सर्वे 2014-2015 में जो बजट मिला उसकी वर्तमान स्थिति और राजसमन्द को ब्रॉडगेज से केसे जोड़ा जाए उस पर चर्चा हुई |
