निःषुल्क सुपर स्पेषियलिटी जांच एवं परामर्ष षिविर में 152 रोगी लाभांवित

लॉयन्स क्लब, कुचामन के सदस्यों ने पीड़ितों को पहुंचाई राहत
मित्तल हॉस्पिटल, अजमेर के विषेषज्ञ चिकित्सकों ने दिया परामर्ष
षिविर में हृदय, न्यूरो, कैंसर, मूत्र व पेट रोगों से पीड़ित पहुंचे

Mhrc080516ceकुचामन, नागौर 8 मई। लॉयन्स क्लब कुचामन, नागौर एवं मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को यहां गोल प्याऊ के पास माहेष्वरी भवन मंे आयोजित निःषुल्क सुपर स्पेषियलिटी जांच एवं परामर्ष षिविर में 152 पीड़ित लाभांवित हुए। षिविर में कुचामन के अलावा आस-पास के उपखण्डों से भी बड़ी संख्या में पीड़ित स्त्री-पुरुष उपचार एवं परामर्ष लाभ लेने पहुंचे।
षिविर संयोजक लॉयन राम काबरा ने जानकारी दी कि एसोसिएट फाईनेंस एण्ड लिजिंग कुचामन सिटी के विषेष सहयोग से हुए इस षिविर में रोगियों को चिकित्सा विषेषज्ञों द्वारा निर्देषित तीन दिन की दवाइयां मित्तल हॉस्पिटल की ओर से निःषुल्क प्रदान की गई। मित्तल हॉस्पिटल की नर्सिंग टीम ने 47 रोगियों की ईसीजी, 97 रोगियों के ब्लड षुगर, ब्लड प्रेषर की फ्री जांच भी की। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले षिविर में हार्ट एवं वास्कुलर सर्जन डॉ. सूर्य, हृदय रोग विषेषज्ञ डॉ. विवेक माथुर, न्यूरो सर्जन डॉ. सिद्धार्थ वर्मा, कैंसर रोग विषेषज्ञ डॉ. प्रषांत षर्मा, मूत्र रोग विषेषज्ञ डॉ. अभिनव कुमार, तथा गैस्ट्रोएण्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. कपिल षर्मा ने अपनी सेवाएं दीं। षिविर में हृदय रोगों से पीड़ित महिला एवं पुरुष, सियाटिका, लकवा, प्रौस्टेट, गुर्दे की पथरी, पेट से संबंधित पीड़ा आदि से पीड़ित 152 रोगी पहुंचे। उन्होंने बताया कि षिविर में पंजीकृत रोगियों को अन्य निर्देषित जांचों पर 25 प्रतिषत तथा ऑपरेषन व प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिषत की छूट मित्तल हॉस्पिटल की ओर प्रदान की जाएगी।
इससे पूर्व लॉयन्स क्लब कुचामन के सचिव लॉयन चेतन खालडका सहित क्लब के सदस्यों ने सभी चिकित्सकों का स्वागत किया एवं षिविर के समापन पर उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। षिविर का शुभारंभ संभागीय अध्यक्ष लॉयन श्याम सुंदर मंत्री , एसोसिएट फाइनेंस एण्ड लीजिंग के प्रबंधक अषोक पाटोदी, केषाराम कड़वा, रामअवतार डीडवानिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। षिविर संयोजक लॉयन राम काबरा ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। षिविर में लॉयन्स क्लब, कुचामन के सुभाष मदान, अषोक काला, बाबूलाल मांधनिया, गोपाल बंसल, पवन जैन, शुभम बंसल, नरेष जैन, श्याम सुन्दर सैनी, कमल पहाड़िया, सुभाष रावका, विपुल रामचंद्रका, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के सदर मोहम्द षकील, राजवीर सिंह, का सराहनीय सहयोग रहा। मित्तल हॉस्पिटल के प्रबंधक जनसंपर्क सन्तोष गुप्ता, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी युवराज पाराषर ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि मित्तल हॉस्पिटल को राज्य सरकार की ओर से भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत सुपर स्पेषियलिटी सेवाओं के लिए अधिकृत किया हुआ है। नागौर, कुचामन और आस-पास के क्षेत्रों के ऐसे रोगी जो कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना मंे आते हैं वे इस षिविर में विषेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्ष लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अजमेर संभाग का 300 बैड वाला एक मात्र ऐसा अग्रणी चिकित्सा संस्थान है जिसका उद्देश्य एक ही छत के नीचे योग्य चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं, आधुनिक तकनीक अपना कर, वहन कर सकने योग्य कीमतों पर उपलब्ध कराना है। मित्तल हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी चिकित्सा सुविधाओं के तहत केजुअल्टी व ट्रोमा युनिट सेवाएं उपलब्ध हैं जिसका विगत दस वर्षों से अजमेर संभाग के भीलवाड़ा, नागौर ही नहीं अपितु आस पास के अन्य जिलों जैसे पाली, राजसमंद के लोग भी लाभ पा रहे हैं। मित्तल हॉस्पिटल सही मायने में आपातकालीन अवस्था में लोगों के ‘जीवन रक्षक’ के तौर पर अपनी महती भूमिका निभा रहा है। संभाग के लोगों के लिए मित्तल हॉस्पिटल डेढ़ सौ किलोमीटर परिधि में सर्वश्रेष्ठ विकल्प माना जाता है।

error: Content is protected !!