नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण अध्यक्ष ने दिए निर्देश
फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) ।17 मई। राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में वेदिरे ने ठोस शब्दों में कहा कि अभियान के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
राज्य में अभियान का नेतृत्व कर रहे वेदिरे ने कहा कि गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु पहले से ही थर्ड पार्टी मानिटरिंग की व्यवस्था करें जो निर्माण के दौरान ही कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखें। प्रारम्भ से ही गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करेंगे तो ही परिणाम आशानकूल प्राप्त कर सकेंगे। वेदिरे ने अभियान के तहत स्वीकृत कार्यों, प्रारम्भ व अप्रारम्भ कार्यों, पूर्ण हो चुके कार्यों के बारे में विभागवार विस्तार से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत जिला कलक्टर को अवगत करवाकर कार्य को गति प्रदान करें। 25 जून तक सभी कार्य समाप्त करने का लक्ष्य है जिसे अनिवार्य रुप से हासिल करना है। रो़ड मेप के अनुसार कार्यकरते हुए पूर्ण कार्यों के फोटोग्राफ अभियान की मोबाइल एप पर अपलोड करें।
जिन विभागों के कार्यों के अक्षांश-देशान्तर अभी तक फीड नहीं किए गये हैं उन्हे 5 दिन का समय देते हुए वेदिरे ने कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। अभियान की आईईसी गतिविधियों को बढाते हुए जनता को और भी सहभागी बनाने के निर्देश भी उन्होने दिए। अभियान की सफलता की कहानियों के माध्यम से भी अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। अधिकारियों-कर्मचारियों की फेमिली पिकनिक के माध्यम से श्रमदान जैसे कार्यक्रम आयोजित करने, बच्चों को भ्रमण के बहाने कार्यस्थल पर ले जाने जैसी गतिविधियों आदि के द्वारा भी अभियान को गति देने सुझाव भी उन्होने दिए। गौरतलब है कि अभियान के तहत जिले की 45 ग्राम पंचायतों के 141 गांवों में 1642 कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से लगभग 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। बैठक में जिला परिषद सीईओ भगवती प्रसाद कलाल, एडीएम नरेश मालव सहित वन विभाग, जल-ग्रहण, जलदाय, जल संसाधन, कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं सभी विकास अधिकारी उपस्थित रहे।