अधिकारी सर्विस के साथ जस्टिस करें: मीणा

संभागीय आयुक्त ने शाहपुरा में ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक
समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करें ताकि ग्रामीणों को लाभ मिले

उपखंड अधिकारी कार्यालय में रात को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा
उपखंड अधिकारी कार्यालय में रात को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा
शाहपुरा जिला भीलवाड़ा
संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने बुधवार को रात ८ बजे एसडीओ कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। फुलियाकलां के उपखंड अधिकारी महावीर प्रसाद नायक ने उनकी अगवानी की।
बैठक में मौजूद अधिकारियों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लेकर संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में वो ही सरकार का चेहरा है। उनके द्वारा किये गये कार्यो से ही जनता में सरकार के काम काज का आंकलन होता है। अधिकारियों व कार्मिकों के जनता का काम न करने से सरकार का चेहरा खराब होता है। उन्होंने अधिकारियों को सावचेत करते हुए कहा कि वो कम से कम अपनी सर्विस के साथ तो जस्टिस करें। सरकार ने जिस कार्य के लिए उनको पदस्थापित किया है, वो काम तो समयबद्व तरीके से करें। निर्णय जनहित में लेकर उनकी क्रियान्विति भी सुनिश्चत करें। उन्होंने यहां तक कह दिया कि गावों में अधिकारी व कार्मिक को आज भी जनता भगवान के रूप में देखती है तो फिर जनता के सेवक के रूप में काम करने में दिक्कत क्यों आती है।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक विभाग का चार्टर घोषित कर रखा है। उसके अनुसार समय सीमा में अधिकारी व कर्मचारी को जनता के कार्यो का निस्तारण करना है तो फिर यह पेंडेसी क्यों रहती है। उन्होंने जल स्वालंबन, पानी व बिली की आपूर्ति, पंचायत राज, महानरेगा, सहित अन्य फ्लेगशीप योजनाओं की क्रियान्विति में तेजी लाने का आव्हान करते हुए कहा कि अधिकारियों का स्वयं का भी दायित्व है कि वो गावों का दौरा कर समस्याओं का समाधान करने में पहल करें। किसी भी कार्य से गावों में ब अधिकारी जाते है तो वहां सरकारी योजनाओं का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को बताया जाकर समन्वय स्थापित कर समाधान कराया जा सकता है।
बैठक में जिला परिहवन अधिकारी अनिल पांड्या, पीएचईडी, पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता, नगर पालिका ईओ सीमा चौधरी, कार्यवाहक विकास अधिकारी सत्यनारायण गुजराती सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

मूलचंद पेसवानी

error: Content is protected !!