भामाषाह योजना में लाभान्वितों की संख्या बढाएं – कलक्टर

भामाषाह योजना में लाभान्वितों की संख्या बढाएं1 बारां, 12 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने जिले के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभान्वितों की संख्या बढाएं। मिनी सचिवालय सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने इस हेतु स्वास्थ्य मार्गदर्षक को प्रोत्साहन राषि देने के निर्देष भी दिए।

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जिले के 10 राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 8 निजी अस्पतालों में 3 लाख रूपए तक की केष लेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है। खाद्य सुरक्षा के तहत आने वाले सभी परिवार इस योजना हेतु पात्र हैं। जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे योजना का प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक संख्या में इस योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। अस्पताल में योजना के तहत लगाए गए स्वास्थ्य मार्गदर्षकों को मानदेय के अतिरिक्त प्रति मरीज 10 रूपए प्रोत्साहन राषि देने का प्रावधान करें। जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों को लेकर सावचेत रहने एवं एंटीलार्वा गतिविधियां बढाने के निर्देष दिए। शाहबाद में आंचल प्रसुता केन्द्र खोलने हेतु तैयारियां करने के निर्देष दिए। बैठक में परिवीक्षाकाल पूर्ण कर चुके चिकित्सा अधिकारियों के वेतन स्थिरीकरण करने पर भी चर्चा करते हुए इसे शीघ्र लागू करने के निर्देष दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बृजेष गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेषक सत्येन्द्र राठी, जिला आयुर्वेद अधिकारी धमेन्द्र शर्मा, जिला षिक्षा अधिकारी प्राथमिक रामकृष्ण मीणा, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमराज भारद्वाज सहित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं पीएचसी-सीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।

कुपोषण से कोई मृत्यु स्वीकार नहीं

जिला कलक्टर ने स्पष्ट निर्देष दिए कि जिले में कुपोषण से किसी भी बच्चे की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। अतिकुपोषित बच्चों को एमटीसी में भर्ती करना सुनिष्चित करें। निमोनिया आदि से ग्रसीत बच्चे को तुरंत बाल रोग विषेषज्ञ के पास रैफर करें। किसी भी तरह की कोताही बरतने वाले चिकित्सा अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

15 को होगा आदर्ष पीएचसी व वेलनेस सेंटर का उद्घाटन

15 अगस्त को होने वाले आदर्ष पीएचसी व वेलनेस सेंटर के उद्घाटन को लेकर सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देष जिला कलक्टर ने दिए। इस हेतु स्टाफ की पूरी भर्ती करने एवं निर्माण से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा। 22 अगस्त को मॉ-एक संकल्प कार्यक्रम के शुभारंभ की तैयारियां भी पूर्ण करने के निर्देष दिए। इस कार्यक्रम के तहत स्तनपान को लेकर जागरूकता पैदा की जाएगी।

———

’’स्वस्थस्य स्वास्थ्य संरक्षणम्’’ पर आधारित होगा वेलनेस संेटर

बारां, 12 अगस्त। आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं वेलनेस सेंटर आयुर्वेद के प्रथम उद्देष्य ’’स्वस्थस्य स्वास्थ्य संरक्षणम्’’ पर आधारित होंगे। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को जिले में प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। जहां एक ही छत के नीचे आधुनिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद आधारित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु प्रत्येक ब्लॉक में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी सात ब्लॉक में इनका उद्घाटन किया जाएगा। छबड़ा के कोलूखेड़ा, किषनगंज के भंवरगढ़, बारां के बामला, छीपाबड़ौद के सारथल, शाहबाद के समरानिया, अंता के बमोरीकलां एवं अटरू के चरडाना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का इस हेतु चयन किया गया है। शर्मा ने बताया कि आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वेलनेस सेंटर संचालित किए जाएंगे। इस संेटर पर प्रातःकालीन योग कक्षाओं का संचालन, औषधी पादपों का रोपण एवं उनका स्वास्थ्य संरक्षण में उपयोग, ओपीडी में रोगीयों का आयुर्वेदिक उपचार सहित अन्य चिकित्सा संबंधित कार्य किए जाएंगे।

———

निजी शिक्षण संस्थाएं जमा करवाएं विद्यार्थी बीमा योजना का प्रीमियम

बारां, 12 अगस्त। जिले में संचालित निजी शिक्षण संस्थाओं में से किसी ने भी अपने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के दुर्घटना बीमा कवर हेतु पिछले तीन सालों से प्रीमियम जमा नहीं करवाया है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए संस्थाओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी दी है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक वृद्धिलाल वेदवाल ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों हेतु 50 रुपए प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा योजना संचालित है। जिले की किसी भी निजी शिक्षण संस्था ने पिछले तीन सालों से प्रीमियम नहीं जमा करवाया है। विभाग ने कई बार व्यक्तिगत एवं दूरभाष पर संपर्क कर इस बाबत आग्रह किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पिछले दिनों वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक ने बैठक के दौरान इसे गंभीरता से लिया है और प्रीमियम जमा नहीं करवाने वाले संस्थानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए है। वेदवाल ने बताया कि जिले की सभी निजी शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया गया है कि वे अपने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्रीमियम शीघ्र जमा करवाएं एवं विद्यार्थियों की सूची स्थनीय कार्यालय में उपलब्ध करवाएं ताकि विद्यार्थियो को बीमा कवर प्रदान किया जा सके।

———–

जिले के सभी बड़े तालाब ओवरफ्लो

बारां, 12 अगस्त। जिले में जारी वर्षा के दौर से सभी बड़े जलाशयों पर पानी ओवर फ्लो हो रहा है। मुख्य जलाशयों में पानी की आवक लगातार जारी है और छोटे- बड़े लगभग सभी जलाशय लबालब हो चुके हैं।

सिंचाई विभाग के अनुसार 4.25 एमक्यूएम से ऊपर की भराव क्षमता के जिले में कुल 11 जलाशयों में से नवनिर्मित ल्हासी को छोड़कर सभी ओवरफ्लो चल रहे हैं। गोपालपुरा, बैंथली, बिलास, उम्मेदसागर, हिंगलोट, इकलेरा सागर, रताई, कालीसोत, छत्रपुरा व उतावली की चादर चल रही है। 4.25 एमक्यूएम से कम क्षमता के 25 प्रमुख जलाशयों में से 19 भर चुके हैं। इनमें से 8 पर पानी ओवरफ्लो चल रहा है। नारायण खेड़ा, महोदरी, नाहरगढ़, सेमली फाटक, बगदेव, भंवरगढ़, खिरिया एवं बैदरा जलाशयों की चादर चल रही है। खटका, रामपुरा, सहरोल तलहटी, सिरसीपुरा, केलवाड़ा, हथवारी, बिलास तालाब, बादिपरा, फल्दी, बुधसागर व दौलतपुरा तालाब लबालब हो चुके हैं। पार्वती एवं परवन पिकअप वियर तथा परवन लिफ्ट परियोजना पर ओवरफ्लो जारी है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को समाप्त हुए बीते 24 घंटों में जिले में सर्वाधिक वर्षा मांगरोल तहसील में 24 मिमी तथा शाहबाद में बिलकुल वर्षा नहीं हुई। अब तक शाहबाद तहसील में सर्वाधिक 1412 मिमी तथा सबसे कम छीपाबड़ौद तहसील में 616 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

———-

मृतक आश्रितों को सहायता स्वीकृत

बारां, 12 अगस्त। जिला कलक्टर (सहायता) डॉ. एस.पी. सिंह ने पिछले दिनों विभिन्न दुर्घटनाओं में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत की है।

छीपाबड़ौद निवासी सुनील कुमार आरोडा, बारां निवासी जयन्त शर्मा व ग्राम रूपारेल तहसील छबड़ा निवासी सावित्री बाई की पिछले दिनों अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई थी। तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी से प्राप्त आवेदन पत्र मय अनुषंषा के आधार पर यह सहायता स्वीकृत की गई है।

———-

फसल मुआवजे हेतु 9 सहकारी बैंक प्रबंधक नोडल अधिकारी नियुक्त

बारां, 12 अगस्त। जिले में पिछले साल हुए फसल खराबे का मुआवजा प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों के संबंध में बारां केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रबंधकों से सीधा संपर्क कर मुआवजा राशि प्राप्त की जा सकती है। बारां केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने बताया कि बैंक के बारां, अंता, अटरू, छबड़ा, छीपाबड़ौद, सीसवाली, मांगरोल, भंवरगढ़ व शाहबाद शाखा प्रबंधकों को मुआवजा वितरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान राशि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के मिनी बैंक के माध्यम से संबंधित किसानों के खातों में हस्तांतरित की जा रही है। कुछ किसानों को मुआवजा राशि मिलने में कठिनाई की जानकारी मिली है। जिन किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल पा रही है वे इन नोडल अधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर मुआवजा राशि प्राप्त कर सकते हैं।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!