बंद सिवरेज लाईन में जोड़ रहे होदियों का कनेक्षन
बाड़मेर
शहर के गांधी नगर में लम्बे विवाद के बाद जब सीसी रोड़ का निर्माण शुरू हुआ तो लेकिन पिछले तीन-चार वर्ष पहले सीवरेज की लाईन अब पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी है जो अभी तक शुरू भी नही हुई उससे पहले क्षतिग्रस्त हो गई है। उसके बावजूद भी टूटी सिवरेज पर सीसी रोड़ का निर्माण कार्य चल रहा है।
सीवरेज जो क्षतिग्रस्त है वह सिवरेज मैन लाईन है उस लाईन से घरों से सिवरेज के कनेक्षन होगे और क्षतिग्रस्त सिवरेज होने के कारण आनन-फानन में ठेकेदार कनेक्षन तो कर रहा है लेकिन सिवरेज लाईन इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखी कि सिवरेज का पानी दूर की बात है नल का पानी में नही जा सकता है। वार्ड पार्षद दिलीपसिह गोगादे ने बताया कि मेरे वार्ड में सिवरेज का कार्य घटिया सामग्री का उपयोग करके हुआ जो आज पूर्णतया क्षतिग्रस्त है जिसको लेकर बोर्ड मिटिग में भी मुद्दा उठाया गया था और मिटिग में आयुक्त ने कहा कि जलदाय विभाग द्वारा इस सिवरेज की लेवल टेस्टिग के लिए भेजा जायेगा लेकिन अभी तक न कोई जलदाय विभाग का अधिकार पहुॅचा और न ही आयुक्त साहब ने कोई कार्यवाही की। इस संबंध में भ्रष्ट्राचार ब्यूरो को भी पूर्व में षिकायत की गई है। समय रहते अगर इस सिवरेज का दुरस्त नही किया गया तो आने वाले दिनों में पूरे शहर को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक तनसिंह के घर से मूलसिंह डिप्टी तक एक करोड़ की लागत से सीसी रोड़ का काम चल रहा है लेकिन सीवरेज का काम लापरवाही पूर्ण हो रहा है सिवरेज के लिए होदियॉ 12 बनाई जानी थी उसकी 9 होदियॉ ही बनी हुई हैै और होदियो का कनेक्षन उससे जोड़ रहे जो पहले सिवरेज लाईन पूर्णतय क्षतिग्रस्त होकर बंद पड़ी है। जिससे आने वाले समय में सिवरेज को लेकर लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और यह भी हो सकता है सीसी सड़क को तोड़ना भी पड़ सकता है। जिससे नगरपरिषद् लाखों रूपये का नुकसान हो सकता है।
दिलीपसिंह गोगादे
पार्षद
वार्ड संख्या 18 बाड़मेर