जलदाय मंत्री ने किए मां शाकम्बरी के दर्शन

प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जन-जन की खुशहाली के लिए मां से प्रार्थना की।
img-20161001-wa0006जयपुर, 01 अक्टूबर। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने नवरात्र के पहले दिन सीकर जिले में स्थित मां शाकम्बरी के दर्शन किए और प्रदेशवासियों को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
श्रीमती माहेश्वरी ने इस अवसर पर मंदिर जाकर मां शाकम्बरी की पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जन-जन की खुशहाली के लिए मां से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र मातृशक्ति और नारीशक्ति की आराधना करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर सबजन को नारी जाति का सम्मान करने और कन्या भू्रण हत्या जैसी कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना होगा।

error: Content is protected !!